गणतंत्र दिवस पर जरुरतमंदों को 200 कंबल वितरित

पंजाबी कल्चरल एसोसिएशन, लायंस क्लब द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

    29-Jan-2025
Total Views |
 
panjabi
 
 
पुणे, 28 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पंजाबी कल्चरल एसोसिएशन, लायंस क्लब ऑफ पुणे पिंपरी-चिंचवड़ और पुणे ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में कर्नल महादेव घुगे, पुलिस सहायक राहुल कोंबलीकर और अशोक पाटिल के हाथों ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम में कर्नल महादेव घुगे ने उपस्थित युवाओं को फिटनेस के महत्व पर जोर दिया और कहा कि फिट रहोगे, तो हिट रहोगे. रोजाना व्यायाम से शरीर को सक्रिय रखना आवश्यक है, क्योंकि यह हमारी जीवनशैली को दर्शाता है.
 
इस अवसर पर पंजाबी कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष कश्मीर नागपाल, उपाध्यक्ष अरुण चोपड़ा, पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विरमित सिंह मैनी, ट्रस्टी पद्मेश दरगन, विनोद बजाज, लायंस क्लब ऑफ पूना चिंचवड़ के अध्यक्ष अमित बुधिया, रोटरी कल्ब की अध्यक्ष मेघा शर्मा, नीलिमा डायस सहित एसोसिएशन के अन्य ट्रस्टी व पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन ने 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए.
 
इसके अलावा आर्केस्ट्रा गायिका प्रज्ञा गौरकर, एंकर एलन जेम्स और रेणुका सोलंकी ने देशभक्ति गीतों और प्रेरणादायक संदेशों के जरिए उपस्थितजनों का दिल जीत लिया. उनकी प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भी खास बना दिया, जिससे हर कोई देश प्रेम और एकता की भावना से अभिभूत हो गया.