पुणे, 28 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
आध्यात्मिक आर्षदृष्टा, वैेिशक मानवतावादी और श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर के संस्थापक पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी का शहर में 3 दिवसीय आध्यत्मिक शिविर होने जा रहा है. इस शिविर का आयोजन गुरुवार 30 जनवरी से शनिवार 1 फरवरी तक स्वारगेट स्थित गणेश कला क्रीड़ा मंच में होगा, जहां गुरुदेवश्री राकेशजी हर शाम 8:00 बजे से 10:00 बजे तक अपने प्रेरणादायक प्रवचनों से शहरवासियों को मंत्रमुग्ध करेंगे. इस शिविर में प्रवेश निः शुल्क है.
यह कार्यक्रम उन सभी के लिए एक उपयुक्त अवसर साबित होगा जो अपनी जीवनशैली में शांति, संतुलन, आध्यात्मिक प्रगति की यात्रा शुरू करने व जीवन में उद्देश्य को खोजने और मानसिक शांति और आंतरिक विकास की ओर अग्रसर होने के इच्छुक हैं. शोशत आध्यात्मिक ज्ञान को सरलता से प्रस्तुत करने और जीवन में बदलाव लाने की अद्भुत क्षमता रखने वाले पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी के उपदेश भौगोलिक और सांस्कृतिक सीमाओं को पार करते हुए सभी को सत्य और जीवन का उद्देश्य खोजने के लिए प्रेरित करते हैं. पूज्य गुरुदेवश्री राकेशजी, श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर के संस्थापक और श्रीमद् राजचंद्रजी के परम भक्त हैं. श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर को जानने के लिए इस लिंक पर जाएं https://youtu. be/yEbCt1n3esk?si=xs90G fS4sk7CrSj9 साथ ही अधिक जानकारी से प्राप्त की जा सकती है.