नागपुर में भी मिले गुइलेन सिंड्राेम के दाे मरीज़!

    30-Jan-2025
Total Views |
 
 

Nagpur 
 
गुइलेन बैरे सिंड्राेम के दाे मरीज़ नागपुर में भी पाए गए है. साेलापुर में एक दिन में 9 मरीज़ मिलने से लाेगाें में भय का माहाैल है, इस बिच राज्य सरकार अलर्ट माेड पर आ गई है.स्तिथि से निपटने के लिए टास्क फाेर्स का गठन किया गया है, केंद्र की टीम के साथ राज्य की टीम भी जांचपड़ताल में जुट गई हैं. पुणे में सबसे ज्यादा पेशेंट मिलने से मनपा काे साफ पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए गए है. हसन मुश्रीफ ने कहा, घबराने की काेई जरुरत नहीं है, सरकार मामले काे लेकर पूरी तरह गंभीर है, लाेग साफ सफाई पर ध्यान दें, साफ-सुथरा पानी पीएं. मंगलवार काे मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें जीबीएस काे लेकर काफी गंभीरता से चर्चा हुई है.
 
इस बैठक काे लेकर मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर हसन मुश्रीफ ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार द्वारा एसओपी तैयार किया गया है. (शेष पेज 16 पर) पुणे और साेलापुर के बाद नागपुर में भी जीबीएस के मामले सामने आए हैं. दूषित पानी की वजह से जीबीएस बीमारी फैल रही है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 26 जनवरी तक जीबीएस के 101 एक्टिव मरीज हैं. इसमें पुणे से 81 मरीज, पिंपरी चिंचवाड़ से 14 और 6 मरीज अन्य जिलाें से हैं. इनमें 68 पुरूष और 33 महिला मरीज हैं. पुणे में 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इस बीमारी से निपटने के लिए एक टास्क फाेर्स का भी गठन किया गया है. केंद्र सरकार की टीम के साथ मिलकर राज्य सरकार की स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है.