इन्फ्रास्ट्र्नचर व स्किल पर ध्यान दें: पीएम माेदी

    30-Jan-2025
Total Views |
 
 
 
 
 
PM
 
राज्य इन्फ्रास्ट्र्नचर व स्किल पर ध्यान दें. यह प्रतिपादन पीएम माेदी ने किया. वे भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा काॅन्क्लेव काे संबाेधित कर रहे थे. उन्हाेंने कहा भारत में बीते 10 सालाें में लाइव इवेंट्स और काॅन्सर्ट का चलन बढ़ा है. उन्हाेंने कहा किभारत में म्यूजिक डांस स्टाेरी टेलिंग की बड़ी विरासत है, भारत कंसर्ट्स का बहुत बड़ा कंस्यूमर है. काॅन्सर्ट इकाेनाॅमी के लिए काफी स्काेप है. पीएम माेदी ने कहा, भारत में बीते 10 सालाें में लाइव इवेंट्स और काॅन्सर्ट का चलन बढ़ा है. आपने मुंबई और अहमदाबाद में आयाेजित काेल्डप्ले काॅन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी हाेंगी. इससे पता चलता है कि भारत में लाइव काॅन्सर्ट के लिए व्यापक संभावनाएं हैं. दुनिया भर के बड़े कलाकार यहां माैजूद हैं. वे भारत की ओर आकर्षित हाे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि राज्य और निजी क्षेत्र आवश्यक बुनियादी ढांचे और काैशल पर ध्यान केंद्रित करेंगे. पीएम माेदी ने पूर्वी भारत काे देश के विकास का ग्राेथ इंजन बताते हुए कहा, विकसित भारत के निर्माण में ओडिशा की बड़ी भूमिका है. ओडिशावासियाें ने ‘समृद्ध ओडिशा’ के निर्माण का संकल्प लिया है. इस संकल्प की सिद्धि के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहयाेग मिल रहा है.