धनंजय मुंडे के इस्तीफे का सवाल ही नहीं : अजित पवार

    30-Jan-2025
Total Views |
 
 

Pawar 
 
अगर बीड़ हत्याकांड में काेई भी शामिल है ताे हम निश्चित रूप से उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इस संबंध में जांच चल रही है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने स्पष्ट किया है कि अगर काेई दाेषी पाया गया ताे कार्रवाई की जाएगी.मीडिया में इस समय मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग काे लेकर चर्चा चल रही है. सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने भी मुझे कुछ दस्तावेज दिए हैं. अजित पवार ने कहा कि अगर सच्चाई पाई गई ताे कार्रवाई जरूर की जाएगी.इसके जरिए अजित पवार ने मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की चर्चा पर पर्दा डालने की काेशिश की है. जाे भी दाेषी हाेगा उसका समर्थन नहीं किया जाएगा. अजित पवार ने भी कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और अगर काेई इसमें शामिल नहीं ै, ताे कार्रवाई का काेई सवाल ही नहीं है, अजित पवार ने यह भी स्पष्ट किया.सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने मुझे कुछ दस्तावेज दिये हैं.
 
मैंने वे दस्तावेज़ देखे हैं. मैंने वह दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित एजेंसियाें काे दे दिया है. पवार ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इसमें काेई गलती पाई गई ताे उनके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुरुवार 30 जनवरी काे बीड़ जिले का दाैरा करेंगे. जिले के पालकमंत्री के रूप में वह डीपीडीसी की बैठक आयाेजित करेंगे. उन्हाेंने इस बारे में भीजानकारी दी.मैं महायुति के सभी वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हूं्. इसलिए अजित पवार ने कहा कि निचले स्तर के कार्यकर्ता क्या कहते हैं, इसका जवाब देने के लिए वह बाध्य नहीं हैं. किसी और काे हमारी सरकार कासलाह नहीं देनी चाहिए. अजित पवार ने यह भी दावा किया है कि महायुति सरकार में नैतिकता है. बार-बार मांग की जा रही है कि नैतिकता के मुद्दे पर धनंजय मुंडे काे इस्तीफा दे देना चाहिए. अजित पवार ने इस मांग काे खारिज कर दिया है. अजित पवार ने यह भी कहा है कि किसी भी हालत में किसी निर्दाेष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.