निरगुड़ी और वड़गांव शिंदे में वन उद्यान बनाया जाए

अजित पवार से मुलाकात कर बापू साहेब पठारे ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया

    30-Jan-2025
Total Views |
 
bfsbsf
 
पुणे/मुंबई, 29 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

वड़गांव शेरी विधानसभा क्षेत्र के निरगुड़ी और वड़गांव शिंदे गांवों में स्थित वन विभाग की भूमि पर नागरिकों की सुविधा और भविष्य में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से एक उच्चस्तरीय वन उद्यान विकसित किया जाए, ऐसी मांग विधायक बापूसाहेब पठारे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से की. बुधवार को मुंबई में मंत्रालय में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मुलाकात कर उन्होंने निरगुड़ी और वड़गांव शिंदे गांवों में वन विभाग की लगभग 229 हेक्टेयर भूमि पर वन उद्यान स्थापित करने की मांग रखते हुए इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मौजे निरगुड़ी स्थित गुट नंबर 53, 136 और 163 में वन विभाग की 229 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध है. यदि इस भूमि का उपयोग वन उद्यान के रूप में किया जाए, तो स्थानीय नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा. वर्तमान में निरगुड़ी और वड़गांव शिंदे के साथ ही लोहगांव और धानोरी क्षेत्रों में अच्छी सुविधाओं वाला कोई बड़ा उद्यान उपलब्ध नहीं है. बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भविष्य में ऐसे उद्यानों की आवश्यकता महसूस होगी. इस वन उद्यान की स्थापना से नागरिकों को प्राकृतिक वातावरण में घूमने-फिरने और आराम करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही, पर्यावरण को भी लाभ होगा और वन विभाग को इस पहल से संरक्षण कार्यों में मदद मिलेगी. इस क्षेत्र में वन उद्यान विकसित होने से नागरिकों को एक महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधा मिलेगी, साथ ही संपूर्ण क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता भी बढ़ेगी, ऐसा बापूसाहेब पठारे ने बताया.