बुधवार पेठ, 30 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर में गणेश जन्मोत्सव समारोह शनिवार (1 फरवरी) को माघ शुद्ध चतुर्थी के शुभ दिन मनाया जाएगा. इस अवसर पर पीएनजी ज्वेलर्स द्वारा सुबह 9 बजे भगवान गणेश को भव्य मकमल हारफ अर्पित किया जाएगा. इस अर्पण परंपरा की शुरुआत पीएनजी ज्वेलर्स के संस्थापक और गणपति भक्त दाजीकाका गाडगिल ने की थी. ट्रस्ट के महासचिव हेमंत रासने ने बताया कि सुबह 9 बजे यह अर्पण समारोह आयोजित किया जाएगा. ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील रासने ने बताया कि गणेश जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा तथा रोशनी की जाएगी.
शनिवार को प्रातः 3 बजे मंदिर में ब्रह्मणस्पति सूक्त अभिषेक किया जाएगा. स्वराभिषेक कार्यक्रम में सुबह 4 से 6 बजे तक प्रसिद्ध गायिका प्रियंका बर्वे प्रस्तुति देंगी. इसके बाद सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक गणपति सूक्त अभिषेक किया जाएगा. गणेश याग प्रातः 8 बजे से 11.30 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा. गणेश जन्मोत्सव समारोह दोपहर 12 बजे होगा. साथ ही शाम 6 बजे शोभायात्रा निकलेगी. रात्रि 8.30 बजे श्री गणेश की महाआरती होगी. श्री गणेश जागरण रात्रि 10 बजे से प्रातः 3 बजे तक किया जाएगा.