वारजे, 31 जनवरी (आ. प्र.)
लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑप सोसायटी लिमिटेड, वारजे शाखा ने गुरुवार (30 जनवरी) को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ‘माइक्रो लैंडिंग’ ऋण वितरित किए. स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए विभिन्न छोटे व्यवसायों के लिए निधि की उपलब्धता बहुमूल्य होती है. तदनुसार, ऐसे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए लोकमान्य सोसायटी की विभिन्न ऋण योजनाओं के साथ-साथ सूक्ष्म ऋण योजनाओं का गुरुवार (30 जनवरी) को 15 लाख रुपयों से अधिक के ऋण का चेक प्रदान करके शुभारंभ किया गया. लोकमान्य सोसायटी के पुणे संभाग प्रमुख सुशील जाधव द्वारा नौ विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की 45 से अधिक महिलाओं को धनादेश देकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया.
इस अवसर पर क्षेत्र क्रेडिट प्रबंधक इमरान जमादार, वारजे शाखा प्रबंधक सतीश गोविंदपुरकर, कर्मचारी, ग्राहक और सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे. इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए लोकमान्य सोसायटी के पुणे मंडल प्रमुख सुशील जाधव ने कहा कि, लोकमान्य सोसायटी बहुउद्देश्यीय सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न निवेश विकल्प भी उपलब्ध करा रही है.
लोकमान्य सोसायटी की सेवाओं की विशेषता यह रही है कि आम आदमी को न्यूनतम दस्तावेजीकरण, कम प्रसंस्करण लागत और समय पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है. इसके अनुसार, सामान्य परिवारों की महिलाएं, जिन्हें ऋण की आवश्यकता है या जो महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अच्छा काम कर रही हैं, वे पात्र हैं. हमने उन्हें सहायता देने के उद्देश्य से यह ऋण प्रदान किया है. इसके अलावा, हम लोककल्प जैसी सामाजिक पहल के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों के साथ भी काम कर रहे हैं.