‌‘सम्मान स्त्री शक्ति समारोह' उत्साह के साथ संपन्न

पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे को पुरस्कार प्रदान : 15,000 महिलाओं की रही उपस्थिति

    01-Feb-2025
Total Views |
 
mngmnd
पुणे, 31 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य से अलग पहचान बनाने वाली सिद्धहस्त महिलाओं को सम्मानित करने के लिए कसबा विधानसभा क्षेत्र में सम्मान स्त्री शक्ति समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. विधायक हेमंत रासने की पहल पर भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पंद्रह हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं. यह पुरस्कार पुलिस उपायुक्त स्वप्ना गोरे द्वारा प्रदान किया गया. पिछले दस वर्षों से विधायक हेमंत रासने और मृणाली रासने के माध्यम से ‌‘सम्मान स्त्री शक्ति गौरव समारोह' और भव्य हल्दी-कुमकुम समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष यह समारोह बाजीराव रोड स्थित नातूबाग मैदान में आयोजित किया गया. पुणे महानगरपालिका की पहली महिला नगरपालिका सचिव योगिता भोसले, वेिश कप विजेता महिला खो-खो टीम की कोच प्राची वाईकर, पत्रकार मीनाक्षी गुरव, सामाजिक कार्यकर्ता शर्मिला सय्यद, साहित्य के क्षेत्र में वसुंधरा काशीकर और अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना वैष्णवी पाटिल को पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए हेमंत रासने ने कहा, अनादि काल से ही हमारी संस्कृति में महिलाओं को शक्ति और देवी का स्वरूप माना जाता रहा है. आज की 21वीं सदी में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. यह समारोह पिछले 10 वर्षों से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में अपने कार्य से पहचान बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता रहा है. हम इस पहल को समाज में काम करने वाली महिलाओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्रियान्वित कर रहे हैं. निर्वाचन क्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र काकड़े, महासचिव अमित कांक, प्रणव गंजीवाले, राजू परदेशी, चंद्रकांत पोटे, उमेश अन्ना चव्हाण, वैशाली नाईक, रानी कांबले, महिला आघाड़ी अध्यक्ष अेिशनी पवार और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश कदम ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए कड़ी मेहनत की.