पुणे, 31 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
थिएटर अकादमी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे शुक्रवार को पुणे में एक ही मंच पर आए, जिससे राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय बन गया. मुख्यमंत्री धर्मादाय दान निधि से महाराष्ट्रीय मंडल के परिसर में थिएटर अकादमी द्वारा कलाकारों के लिए बनाई जा रही इमारत का भूमिपूजन शिंदे के हाथों हुआ. इस कार्यक्रम में राज ठाकरे, रोजगार हमी योजना मंत्री भारत गोगावले, सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक विजय शिवतारे, विधायक सिद्धार्थ शिरोले, थिएटर अकादमी के अध्यक्ष प्रसाद पुरंदरे और थिएटर अकादमी व महाराष्ट्रीय मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
शिंदे ने कहा कि इस इमारत के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है. नई बनाई जाने वाली इमारत में कलाकारों के रहने के लिए व्यवस्था, अभ्यास के लिए सभागृह और बहुउद्देशीय हॉल उपलब्ध कराया जाएगा. महाराष्ट्रीय मंडल संस्था 100 साल से और थिएटर अकादमी 50 साल से कार्यरत है. मुकुंद नगर स्थित थिएटर अकादमी यह संस्था बाबासाहेब पुरंदरे के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से संचालित हो रही है. महाराष्ट्रीय मंडल पुलिस भर्ती और सेना भर्ती के लिए जाने वाले युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. इन संस्थाओं के कार्य के लिए सरकार हमेशा उनके साथ है, शिंदे ने कहा. इस मौके पर उन्होंने थिएटर अकादमी का निरीक्षण भी किया.