अली दारूवाला पतित पावन संगठन के प्रवक्ता बने

कहा - लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करेंगे

    12-Feb-2025
Total Views |
 
ak
 
पुणे, 11 फरवरी (आ.प्र.)
 
अली दारूवाला को पतित पावन संगठन का महाराष्ट्र प्रांतीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. शुक्रवार (7 फरवरी) को बोट क्लब में पतित पावन संगठन के प्रांतीय महासचिव नितिन सोनटक्के के आदेश पर दारूवाला को नियुक्ति-पत्र दिया गया. इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष बालासाहेब भामरे, प्रांतीय संपर्क अधिकारी राजेश मोटे, पुणे शहर अध्यक्ष श्रीकांत शिलिमकर, पुणे शहर संरक्षक मनोज नायर, पुणे शहर कार्यकारी अध्यक्ष गोकुल शेलार और अन्य उपस्थित थे. नियुक्ति के बाद अली दारूवाला ने कहा, आज समाज में आम लोगों के सामने कई सवाल हैं. यह हमेशा देखा गया है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. इनमें लव जिहाद, लैंड जिहाद और वोट जिहाद जैसे मुद्दे मुख्य रूप से चर्चा में हैं.
 
संगठन इस पर अधिक ध्यान केन्द्रित करेगा. सरकार से इन मुद्दों पर फॉलो अप किया जाएगा. उन्होंने कहा, अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देगी तो पतित पावन संगठन अपने अंदाज में विरोध प्रदर्शन करेगा. नितिन सोनटक्के ने कहा, अली दारूवाला के समग्र कार्य को देखते हुए, आज के समाज को ऐसे लोगों की जरूरत है. अब तक पतित पावन संगठन में प्रवक्ता जैसा कोई पद नहीं था. हालांकि, दारूवाला को यह पद उनकी वक्तृत्व कला के कारण दिया गया है.