वरिष्ठ नागरिक शिविर का आयोजन

    12-Feb-2025
Total Views |
 
var
 
सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय बहिःशाल शिक्षा बोर्ड और वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, तथा खड़की शिक्षण संस्थान के टीकाराम जगन्नाथ वरिष्ठ महाविद्यालय और वरिष्ठ नागरिक संघ (बोपोड़ी) के सहयोग से हाल ही में एक दिवसीय वरिष्ठ नागरिक शिविर का आयोजन किया गया. यहां जाने-माने उद्यमी कृष्णकुमार गोयल ने बुजुर्गों के अनुभव में परिपक्वता पर अपने विचार साझा किए. इस शिविर में डॉ. राजेंद्र कांकरिया ने ‌‘वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य' पर मार्गदर्शन किया. गजल गायक डॉ. विजय काकड़े ने ‌‘गजल चर्चा और गीत' कार्यक्रम से मनोरंजन किया. वहीं मकरंद टिल्लू ने हास्यपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके अलावा, डॉ. बालकृष्ण ललित ने ‌‘महाराष्ट्र की लोक कला' इस विषय पर व्याख्यान दिया. इस शिविर के दौरान (बाएं से) ज्योति वाघमारे, संजय चाकणे, विजय काकड़े, राजेंद्र कांकरिया, कृष्णकुमार गोयल, ज्ञानेेशर मुरकुटे, आनंद छाजेड़ व अन्य.