बेलगाम (कर्नाटक),11 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
आरएमडी फाउंडेशन की उपाध्यक्षा शोभाताई आर. धारीवाल के सहयोग से बेलगाम के पास कुडची में एक अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्थापित किया गया है. इस स्कूल का उद्घाटन समारोह हाल ही में आयोजित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के ट्रस्टी, छात्र, अभिभावक, स्थानीय नेता और युवा उपस्थित थे. चूंकि कुड़ची (बेलगाम) के ग्रामीण क्षेत्र में कोई अंग्रेजी माध्यम स्कूल नहीं था, इसलिए छात्रों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ने के लिए तालुका की यात्रा करनी पड़ती थी. इस संबंध में शांतिसागर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने आर. एम. डी. फाउंडेशन की उपाध्यक्षा शोभाताई आर. धारीवाल से मुलाकात की और उनसे एक अंग्रेजी स्कूल बनाने का अनुरोध किया.
तदनुसार, इंग्लिश हाईस्कूल भवन का निर्माण किया गया. गांव में अंग्रेजी स्कूल की सुविधा मिलने से अभिभावक और छात्र खुश हुए. सभी ने आरएमडी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया. गौरतलब है कि आरएमडी फाउंडेशन पूरे भारत में स्वास्थ्य शिक्षा, खेल, पर्यावरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है. हर साल, रसिकलाल एम. धारीवाल के जन्मदिन पर एक मार्च को कोरेगांव पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा, वर्ष भर वृक्षारोपण, एक पेड़ मां के नाम पर - वृक्षारोपण एवं संरक्षण योजना, रांजणगांव गणपति में मैराथन, ग्रामीण, शहरी और आदिवासी क्षेत्रों में छात्रों को तकनीकी ज्ञान प्रदान करने के लिए शोभाताई स्मार्ट क्लास योजना के तहत स्मार्ट बोर्ड का वितरण भी किया जाता है.
आरएमडी फाउंडेशन की अध्यक्ष जान्हवी धारीवाल बालन ने यह भी बताया कि मेडिकल छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू की जा रही है. आरएमडी फाउंडेशन के कार्य पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक बैगों के स्थान पर कागज के बैगों के उपयोग के बारे में छात्रों में जागरूकता तथा कागज के बैग बनाने का प्रशिक्षण, विभिन्न मंदिर, स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक पार्क, सरकारी अस्पतालों आदि में आने वाले लोगों को प्याऊ के माध्यम से स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना, शोभाताई आर धारीवाल उद्योग नगरी के माध्यम से विदर्भ में निराश्रित, आत्महत्या-प्रवण कृषक परिवारों की महिलाओं के लिए रोजगार सृजन.