कोथरुड, 11 फरवरी (आ.प्र)
हमारे देश की असली ताकत युवा है. देश और राज्य को आगे ले जाने की जिम्मेदारी इन युवाओं पर है और इसके लिए देश को युवा शक्ति की जरूरत है. ऐसे विचार राज्य के क्रीड़ा एवं युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने व्यक्त किए. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जीवन में कंजूस मत बनो, आत्मवेिशास रखो, इच्छाशक्ति के बल पर आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी और एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट द्वारा आयोजित 14वीं भारतीय छात्र संसद के समापन मौके पर वे बतौर मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे.
इस समय मेघालय विधानसभा अध्यक्ष थॉमस संगमा, राज्यसभा टीवी चैनल के पूर्व कार्यकारी निदेशक राजेश बादल, एमआईटी डब्ल्यूपीयू के कार्याध्यक्ष एवं छात्र संसद के संस्थापक डॉ. राहुल वेिशनाथ कराड और कुलपति डॉ. आर. एम. चिटणीस उपस्थित थे. दत्तात्रेय भरणे ने कहा, युवाओं को राजनीति में प्रवेश करना चाहिए. ऐसा प्रतीत होता है कि शहरी युवा राजनीति के प्रति नकारात्मक हैं. राजनीती में कुछ लोग गलत हैं, इससे युवाओं को यह नहीं मानना चाहिए कि सभी राजनेता गलत हैं. थॉमस संगमा, राजेश बादल ने भी विचार व्यक्त किए.
अच्छे व शिक्षित युवा राजनीति में आएं : डॉ. राहुल कराड
डॉ. राहुल वेिशनाथ कराड ने कहा, भारतीय छात्र संसद एक ऐसी पहल है जो लोकतंत्र में नेतृत्व के लिए अवसर प्रदान करती है. हमारा प्रयास है कि अच्छे और शिक्षित युवा राजनीति में आएं.