शिवाजीनगर एसटी बस स्टैंड का भूमिपूजन 1 मई को

अजित पवार की बैठक में निर्णय : 600 करोड़ की परियोजना, 16 मंजिला बनेगी बिल्डिंग

    13-Feb-2025
Total Views |
 
 ss
 
पुणे/मुंबई, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
महामेट्रो के भूमिगत स्टेशन के लिए वाकड़ेवाड़ी में स्थानांतरित किया गया शिवाजीनगर एसटी बस स्टैंड अब फिर से अपने पूर्व स्थान पर बनाया जाएगा. इस परियोजना का भूमिपूजन आगामी महाराष्ट्र दिवस 1 मई को किया जाएगा. सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बनने वाली इस परियोजना पर 600 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. इस 16 मंजिला बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर बस स्टैंड, उसके ऊपर दो मंजिलों पर एसटी बसों के लिए वर्कशॉप और पार्किंग सुविधा होगी. इस पूरी इमारत का निर्माण तीन वर्षों में पूरा किया जाएगा. शिवाजीनगर क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ शिरोले की मांग पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई.
 
इस बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, राज्य मंत्री माधुरी मिसाल, नगर विकास विभाग, वित्त विभाग, एसटी महामंडल और महामेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. अजित पवार ने कहा कि परियोजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए 99 वर्षों के समझौते का प्रस्ताव जल्द ही कैबिनेट बैठक में प्रस्तुत किया जाए. महामेट्रो इस परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी होगी, इसलिए महामेट्रो और एसटी महामंडल के बीच अगले सप्ताह एक नया समझौता (एमओयू) किया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए और 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर परियोजना का भूमिपूजन किया जाए.
 
शिवाजीनगर बस स्टैंड की विशेषताएं
16 मंजिला इमारत ग्राउंड फ्लोर पर बस स्टैंड पहली मंजिल पर बस डिपो (वर्कशॉप) दूसरी मंजिल पर एसटी बसों के लिए पार्किंग ग्राउंड फ्लोर के नीचे 2 मंजिला पार्किंग सुविधा सेमी बेसमेंट में खुदरा दुकानों की व्यवस्था ऊपरी मंजिलों पर सरकारी और निजी कार्यालय
 
स्वारगेट में भी आधुनिक बस स्टैंड बनेगा
परिवहन राज्य मंत्री माधुरी मिसाल ने शिवाजीनगर की तर्ज पर स्वारगेट में भी एक अत्याधुनिक बस स्टैंड विकसित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे उपमुख्यमंत्री अजित पवार और प्रताप सरनाईक ने मंजूरी दे दी. इस परियोजना को भी महामेट्रो के मार्गदर्शन में पूरा किया जाएगा.
 
वर्तमान में यात्रियों को हो रही असुविधा
वाकड़ेवाड़ी में बस स्टैंड स्थानांतरित किए जाने के बाद से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को ऑटो और टैक्सी के लिए अधिक किराया देना पड़ रहा है, खासकर रात के समय आने वाले यात्रियों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जब तक नया बस स्टैंड तैयार नहीं हो जाता, यात्रियों को यह असुविधा झेलनी पड़ेगी.