एचपीसीएल का संरक्षण क्षमता महोत्सव 14 फरवरी से

    13-Feb-2025
Total Views |

erhte
पुणे, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शाश्वत विकास और र्ईंधन संरक्षण के बारे में जनजागृति के उद्देश्य के लिए, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पो रेशन (एचपीसीएल) ने संरक्षण क्षमता महोत्सव (सक्षम) का आयोजन किया है. 14 से 28 फरवरी के बीच विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित की जाएंगी, यह जानकारी एचपीसीएल के जिलास्तरीय समन्वयक प्रसाद सावजी और पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अली दारूवाला ने बुधवार को सुबह 11:30 बजे पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. एचपीसीएल के जिलास्तरीय समन्वयक प्रसाद सावजी ने कहा कि, मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की तरफ से संरक्षण क्षमता महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष के आयोजन की टैगलाइन, ग्रीन अँड क्लीन एनर्जी द्वारा क्लीन एवायर्नमेंट है. उद्घाटन समारोह 14 फरवरी को सुबह 11 बजे मुंबई के वाई.बी. चव्हाण सेंटर में आयोजित किया जाएगा. इस पखवाड़े के दौरान स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जैसे समूह चर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, ग्राफिटी और भित्तिचित्र प्रतियोगिताएं, ईंधन-कुशल ड्राइविंग प्रतियोगिताएं, लेख लेखन, तथा टीवी और रेडियो टॉक शो का समावेश है. साइक्लोथॉन प्रतियोगिता 23 फरवरी को पिंपरी-चिंचवड में आयोजित की जाएगी. अली दारूवाला ने कहा कि ऊर्जा सुरक्षा, शाश्वत विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए नागरिकों में जागरूकता पैदा करना यह महोत्सव का उद्देश्य है. पेट्रोल पंपों पर इस के बारे में पैम्फलेट बाटें जाएंगे. ईंधन संरक्षण गतिविधियां भी क्रियान्वित की जाएंगी.