सूयर्दत्त जूनियर कॉलेज में एचएससी की परीक्षा उत्साहपूर्वक शुरु
विद्यार्थियों को गुलाब देकर उनका किया स्वागत ; परीक्षा से पहले प्रार्थना भी करवाई
13-Feb-2025
Total Views |
बावधन, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) शहर की प्रतिष्ठित सूर्यदत्त जूनियर कॉलेज के विद्यार्थियों ने महाराष्ट्र उच्च माध्यमिक लिखित परीक्षा के पहले दिन यानि मंगलवार 11 फरवरी को अपनी पूरी उत्साह और संकल्प के साथ परीक्षा दी. यह परीक्षा बावधन परिसर में सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी. परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने और उत्साहित करने के लिए उन्हें कॉलेज परिसर में प्रवेश करते समय गुलाब के फूल दिए गए. सुबह 10:30 बजे तक विद्यार्थी निर्धारित कक्षाओं में बैठ गए थे और 11:00 बजे से उन्होंने परीक्षा लिखना शुरू कर दिया था. परीक्षा देने से पहले परिसर में एक प्रार्थना कराई गई और साथ ही प्रसाद वितरित किया गया था. परीक्षा का आयोजन सूर्यदत्त जूनियर कॉलेज के शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के सहयोग से प्रभावी रूप से किया गया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से हो. इस परीक्षा की निगरानी सूर्यदत्त पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल किरण राव और सूर्यदत्त जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल वंदना पांडे द्वारा की गई. साथ ही उप मुख्य कंडक्टर छाया निकम और सयाली देशपांडे के समन्वय में तीन घंटे की लिखित परीक्षा एचएससी बोर्ड पुणे मंडल अधिकारियों द्वारा निर्धारित मानदंडों के पूर्ण अनुपालन में आयोजित की गई.