कुणाल और निकिता परिणय बंधन में बंधे

    13-Feb-2025
Total Views |
grhge
  चि. कुणाल - चि.सौ.कां.डॉ. निकिता

बावधान, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
येरवडा कल्याणीनगर विभाग के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री सुशील जगदीश गुप्ता व श्रीमती शोभा की सुपुत्री चि.सौ.कां.डॉ. निकिता का शुभविवाह कल्याणीनगर निवासी प्रतिष्ठित स्व. प्रदीप सोनवणे व श्रीमती प्रणाली के सुपुत्र चि. कुणाल के साथ यहां बावधन स्थित ऑक्सफर्ड हेलीपैड लॉन में आयोजित शानदार समारोह में बुधवार की शाम धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदंपति को शुभाशीर्वाद देने शहर के उद्योग, व्यापार, सामाजिक तथा राजनीतिक क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.