‌‘लाेकमान्य' द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम

    13-Feb-2025
Total Views |

32222
शिवाजीनगर, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑप सोसायटी लि. और क्लब हेरिटेज (पुणे) के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता ‌‘चलो बात करें, चलो सुनें - लोकमान्य वाक्‌‍ यज्ञ' पहल के तहत आयोजित की जाएगी. यह इस पहल का 12वां वर्ष है. यह प्रतियोगिता रविवार (2 मार्च, 2025) को न्यू इंग्लिश स्कूल, रमणबाग (शनिवार पेठ, पुणे) में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गुरुवार (20 फरवरी) तक पंजीकरण अनिवार्य है. यह प्रतियोगिता कक्षा 4 से शुरू होकर विभिन्न समूहों में आयोजित की जाएगी, जिसमें स्कूल, कॉलेज, ओपन समूह और वरिष्ठ नागरिकों की अलग श्रेणी होगी.
 
पंजीकरण के लिए क्यूआर कोड स्कैनिंग आवश्यक
इस प्रतियोगिता में प्रवेश निःशुल्क है और प्रतियोगिता मराठी भाषा में होगी. यह प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है और पुणे महानगर के बाहर अन्य उपनगरों के प्रतियोगी इसमें भाग ले सकते हैं. बताया गया कि रजिस्ट्रेशन व अन्य जानकारी के लिए उमेश पोटे - 9762092332 और विनय वाघमारे - 7821975503 या लोकमान्य सोसायटी की किसी भी शाखा से संपर्क कर सकते हैं.