15 फरवरी से सुपर सनी वीक क्रीड़ा महोत्सव

पूर्व नगरसेवक सनी विनायक निम्हण के जन्मदिन पर विविध खेल स्पर्धाएं होंगी

    13-Feb-2025
Total Views |
 
sa
 
पुणे, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
युवा सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व नगरसेवक सनी विनायक निम्हण के जन्मदिन के अवसर पर सोमेेशर फाउंडेशन द्वारा ‌‘सुपर सनी वीक क्रीड़ा महोत्सव' का आयोजन 15 से 23 फरवरी 2025 तक किया जा रहा है. स्पर्धा के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सोमेेशर फाउंडेशन और इस स्पर्धा के मुख्य समन्वयक प्रताप जाधव ने बताया कि उभरते और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. साथ ही, समाज में नशामुक्ति का संदेश फैलाने और युवाओं में फिटनेस की जागरूकता बढ़ाने के लिए इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है, ऐसा समन्वयक उमेश वाघ ने बताया.
 
पुणे ट्विन सिटी मैराथन-रन फॉर अमृतकाल पुणे जिला हौशी एथलेटिक्स संघटना की मान्यता और सहयोग से पुणे ट्विन सिटी मैराथन रन फॉर अमृतकाल का आयोजन रविवार, 23 फरवरी को किया जाएगा. यह मैराथन पुणे और पिंपरीचिंचव ड शहरों को जोड़ते हुए नशामुक्ति का संदेश देगी. पुणे, जो शिक्षा का केंद्र माना जाता है और पिंपरी-चिंचवड़, जो औद्योगिक विकास का प्रतिनिधित्व करता है, उनके बीच सामंजस्य को दर्शाने वाली यह स्पर्धा होगी. मैराथन 21 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की श्रेणियों में आयोजित की जाएगी. यह स्पर्धा म्हालुंगे - बालेवाड़ी स्थित श्री शिवछत्रपति क्रीड़ा संकुल से सुबह 5 बजे शुरू होगी. इसमें 25 हजार से अधिक धावकों ने अपना पंजीकरण सुनिश्चित किया है.
 
सभी धावकों के लिए विशेष सुविधाएं
मैराथन में भाग लेने वाले सभी धावकों को टी-शर्ट, गुडी बैग, पदक, ई-टाइमिंग प्रमाणपत्र और चिकित्सा सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी. इसके अलावा, इस स्पर्धा के विजेताओं को कुल 5 लाख 55 हजार 555 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इस स्पर्धा की तकनीकी व्यवस्थाओं का संचालन यश रायकर करेंगे. इच्छुक धावक 14 फरवरी तक अपनी पंजीकरण प्रक्रिया www.sunnynimhan.com पर पूरी कर सकते हैं.