येरवड़ा से कात्रज के बीच अंडरग्राउंड ट्विन टनल बनेगा !येरवड़ा से कात्रज के बीच अंडरग्राउंड ट्विन टनल बनेगा !

PMRDA अधिकारियों की बैठक में सीएम फडणवीस द्वारा घोषणा; शहर की ट्रैफिक समस्या से मिलेगी बड़ी राहत

    13-Feb-2025
Total Views |
 
 
ye
 
पुणे/मुंबई, 12 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
येरवड़ा से कात्रज के बीच अंडरग्राउंड ट्विन टनल बनाया जाएगा. पुणे की ट्रैफिक समस्या हल करने मुंबई में पीएमआरडीए अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महत्वपूर्ण घोषणा की. इस प्रोजेक्ट के बनने के बाद शहर की ट्रैफिक समस्या से परेशान नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. बैठक में सीएम फडणवीस ने येरवड़ा-कात्रज टनल रोड की रूपरेखा तैयार करने का संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया. इसके साथ ही पुरंदर एयरपोर्ट से जुड़ने वाले रोड नेटवर्क हेतु 637 करोड़, रांजणगांवहिंजव डी क्षेत्रों में सीमेंट की सड़क निर्माण हेतु 203 करोड़ तथा शहरी इलाकों के रोड नेटवर्क के लिए 1526 करोड़ के बजट को मंजूरी देने का अहम निर्णय इस वक्त लिया गया.
 
पुणे शहर में सार्वजनिक परिवहन को सुचारू रूप से बनाने के लिए मेट्रो नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें एलिवेटेड रूट के साथ-साथ भूमिगत मेट्रो भी शामिल है. इसी कड़ी में अब ट्रैफिक जाम की समस्या को हल करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर टनल रोड का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए येरवड़ा से कात्रज के बीच ट्विन टनल यानि दोहरे भूमिगत मार्ग की योजना प्रस्तुत करने का आदेश पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण) को दिया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में बुधवार को मुंबई स्थित सह्याद्रि अतिथिगृह में पीएमआरडीए, नासिक, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई.
 
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं पालकमंत्री अजित पवार, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले एवं नगर विकास राज्य मंत्री माधुरी मिसाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में प्रस्तावित पुरंदर एयरपोर्ट से जुड़ने वाले सड़क नेटवर्क के लिए 636.84 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया. रांजणगांव और हिंजवड़ी के औद्योगिक क्षेत्रों में सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 203 करोड़ रुपये का फंड मंजूर किया गया. अर्बन ग्रोथ सेंटर के लिए सड़क नेटवर्क तैयार करने हेतु 1,526 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया. पुणे बाईपास, पुणे-सातारा और पुणे-नगर सड़क मार्गों से पुरंदर एयरपोर्ट को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के निर्देश दिए गए.
 
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि नए शहरों की योजना बनाते समय 18 मीटर चौड़ी सड़कें बनाई जाएं और भविष्य की जनसंख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए आधारभूत सुविधाओं को शामिल किया जाए. पीएमआरडीए को जल आपूर्ति परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने और नागरिकों को अधिकतम ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए एक अपडेटेड वेबसाइट विकसित करने का भी आदेश दिया गया. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि विकास योजना तैयार करते समय लगने वाले समय को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरणों को इसे दो चरणों में विभाजित करना चाहिए.
 
बड़े पैमाने पर रोड का काम जारी
पुणे में बड़े पैमाने पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन शहर के घने इलाकों में भूमि अधिग्रहण कर सड़कें विकसित करना या केवल मिसिंग लिंक जोड़ना भी महंगा और समय-साध्य कार्य है. इसी वजह से मेट्रो परियोजना के तहत शिवाजीनगर कृषि महाविद्यालय से स्वारगेट तक भूमिगत मेट्रो मार्ग विकसित किया गया है और स्वारगेट से कात्रज तक भूमिगत मेट्रो लाइन को मंजूरी दी गई है. शहर की विकास योजना में बालभारती से पौड रोड और सहकारनगर से हिंगणे तक पहाड़ी क्षेत्रों के नीचे सुरंगें (टनल) बनाने का प्रस्ताव है. हालांकि, पर्यावरणीय प्रभाव के कारण इन सुरंगों पर नागरिकों की आपत्ति रही है, जिस कारण यह योजनाएं अभी तक कागजों पर ही अटकी हुई हैं. अब मुख्यमंत्री फडणवीस ने येरवड़ा से कात्रज तक दोहरी सुरंग (ट्विन टनल) वाले भूमिगत मार्ग की योजना प्रस्तावित की है, जिससे आने वाले दिनों में इस पर व्यापक चर्चा होने की संभावना है.