कॉसमॉस बैंक ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया
13 कॉलेजों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन; नुक्कड़ नाटक में वैष्णवी आल्हाट ग्रुप ने बाजी मारी
14-Feb-2025
Total Views |
पुणे, 13 फरवरी (आ.प्र.) कॉसमॉस बैंक और महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी सीनियर कॉलेज के सहयोग से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया गया. पुणे शहर में 13 कॉलेजों में भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. कॉलेज स्तरीय नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर के विजेताओं का महाअंतिम प्रतियोगिता महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी के कॉलेज में आयोजित किया गया. इस फाइनल में मॉडर्न कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, पुणे के वैष्णवी आल्हाट गु्रप नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के ग्रैंड फाइनलिस्ट के रूप में उभरा है और एस.पी. कॉलेज के निखिल गांगुर्डे ग्रुप को उपविजेता घोषित किया गया. वक्तृत्व प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह गुरुवार (6 फरवरी) को यूनिवर्सिटी रोड स्थित कॉसमॉस बैंक मुख्यालय के कोऑपरेटिव हॉल में हर्षो ल्लास के बीच आयोजित किया गया. शाहू मंदिर कॉलेज की मासूम अंसारी वक्तृत्व प्रतियोगिता में ग्रैंड फाइनलिस्ट बनीं. अतः एस.पी. कॉलेज की पूर्वा काणे और सिम्बायोसिस कॉलेज की श्वेता खरे को उपविजेता घोषित किया गया. इस प्रतियोगिता में पुणे शहर के कुल 13 कॉलेजों ने भाग लिया. कॉसमॉस बैंक के मुख्यालय स्थित को-ऑपरेटिव हॉल में आयोजित समारोह में बैंक निदेशक रसिका गुप्ता, सह प्रबंध निदेशक आरती ढोले, महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी के निदेशक मंडल की उपाध्यक्ष आनंदी पाटिल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. समारोह में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रसाद भारदे ने किया.
युवाओं को बचत खाते में धनराशि जमा करने की आदत अपनानी चाहिए : अपेक्षिता ठिपसे
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित युवा दिवस के अवसर पर कॉसमॉस बैंक की प्रबंध निदेशक अपेक्षिता ठिपसे ने कहा, ‘ राष्ट्रीय युवा दिवस' ने मुझे अधिक से अधिक युवाओं से बातचीत करने का अवसर दिया है. युवाओं को पुरस्कार या अन्य रूपों में प्राप्त धनराशि को बचत खाते में जमा कर देना चाहिए. यह आदत भविष्य में निश्चित रूप से काम आएगी. यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि कॉसमॉस बैंक एक ऐसा बैंक है, जो बचत का पाठ पढ़ाता है. उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए. यह युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा को आत्मसात करने की समय की मांग है.
वित्तीय अनुशासन रखना महत्वपूर्ण : यशवंत कासार
कॉसमॉस बैंक के उपाध्यक्ष सीए यशवंत कासार ने कहा, ‘युवाओं के लिए वित्तीय अनुशासन रखना महत्वपूर्ण है. आज की युवा पीढ़ी अत्यंत बुद्धिमान है. युवाओं के लिए अच्छी आदतें विकसित करना, नशे से दूर रहना और समाज में अपनी भूमिका को समझना महत्वपूर्ण है. साथ ही, जीवन भर जिज्ञासु रवैया अपनाना चाहिए. यद्यपि कॉसमॉस बैंक और महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी दोनों पुरानी संस्थाएं हैं, लेकिन समय के साथ उन्होंने आधुनिकता को भी अपनाया है. इन दोनों संस्थाओं ने सदैव नये विचारों को अपनाया है. महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी के प्राचार्य डॉ. रवींद्र वैद्य ने कहा, ‘ महाराष्ट्र एजुकेशन सोसायटी का इतिहास 165 साल का हैं. कॉसमॉस बैंक का इतिहास और परंपरा 119 वर्षों की गौरवशाली है. जब दो ऐसे दिग्गज संगठन युवाओं के विकास के लिए मिलकर काम करते हैं, तो सकारात्मक बदलाव आना निश्चित है. नुक्कड़ नाटक करते समय युवाओं का उत्साह सचमुच सराहनीय था. युवाओं के लिए यह तो बस शुरुआत है और भविष्य में बहुत कुछ होना बाकी है.