ध्रुव ग्लोबल की छात्रा मायरा मुतागी ने जीती एकल नृत्य प्रतियोगिता !

    14-Feb-2025
Total Views |

dfngd
शिवाजीनगर, 13 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
ध्रुव ग्लोबल स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा मायरा मुतागी ने अनस इंडिया द्वारा आयोजित अखिल भारतीय 16वीं राष्ट्रीय सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में नृत्य दर्पण श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस सफलता पर ध्रुव ग्लोबल स्कूल के निदेशक यशवर्धन मालपानी और प्रिंसिपल संगीता राउतजी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रतियोगिता में मायरा के पैरों से आती घुंघरू की आवाज और सुन्दर मुस्कान ने वहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. मायरा मुतागी ने भारतीय शास्त्रीय ओडिसी नृत्य शैली की जूनियर आयु वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीता. उन्हें सत्र के सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में भी सम्मानित किया गया. उन्होंने शुभाश्री राउतराई के मार्गदर्शन में नृत्य की तैयारी की थी.