शवाजीनगर, 13 फरवरी (आ.प्र.)
पुणे में कार्यरत पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल हमेशा विभिन्न तरह के बंदोबस्त, चुनाव, मोर्चा, अधिवेशन, ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. पुलिस अधिकारियों/कांस्टेबल के साथ उनका परिवार भी तनाव में रहता है. वर्ष 2024 में हुए लोकसभा/विधानसभा चुनाव के विभिन्न महत्वपूर्ण बंदोबस्त, वीवीआईपी दौरे में व्यस्त रहे पुलिस अधिकारियों व कांस्टेबल को अपने परिवार के साथ खुशी का वक्त गुजारने का मौका देने के साथ उत्साह का वातावरण निर्माण करने के लिए तरंग-2025 मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार (15 फरवरी) को किया गया है. पुलिस आयुक्त की अवधारणा से यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय (शिवाजीनगर) में शाम 5.30 से रात 10 बजे तक होगा. इस कार्यक्रम के प्रायोजक पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष युवा उद्यमी पुनीत बालन हैं. तरंग-2025 कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के रुप में सीएम देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, राज्यमंत्री माधुरी मिसाल समेत शहर के अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम के तहत ‘अजय-अतुल लाइव' संगीत रजनी कार्यक्रम होगा. इसमें बॉलीवुड व मराठी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी शामिल होंगे.