पुणे-नगर रोड का बीआरटी हटाए

पूर्व विधायक सुनील टिंगरे द्वारा की गई मांग

    14-Feb-2025
Total Views |

bsfbfds 
शिवाजीनगर, 13 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक नगर रोड सड़क पर लगातार दुर्घटनाएं घट रही है. नगररोड के सोमनाथनगर फाटा से खराड़ी तक के बीआरटी मार्ग में भारी वाहन घुसकर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस स्थिति को देखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक सुनील टिंगरे ने पुणे मनपा आयुक्त से नगररोड के शेष बीआरटी मार्ग को जल्द से जल्द हटाने की मांग की है. विधायक सुनील टिंगरे नगररोड पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए लंबे समय से बीआरटी हटाने की मांग कर रहे हैं. इस मुद्दे को उन्होंने विधानसभा में भी उठाया था. उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आदेश के बाद येरवड़ा पर्णकुटी से सोमनाथनगर चौक तक का बीआरटी मार्ग हटा दिया गया, लेकिन सोमनाथनगर चौक से खराड़ी तक का मार्ग अभी भी बना हुआ है. मंगलवार को चंदननगर अंडरपास के पास बीआरटी मार्ग में एक टैंकर घुस गया, जिससे गंभीर दुर्घटना हुई. वाहन हटाने में समय लगने के कारण दोपहर तक नगररोड पर ट्रैफिक धीमी गति से चला. बीआरटी मार्ग में लगातार होने वाली दुर्घटनाओं के कारण इसे हटाने की मांग तेज हो रही है. मनपा को जल्द से जल्द इस शेष बीआरटी मार्ग को हटाने के लिए कहा गया है, अन्यथा जन-आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई है. पुणे-नगर हाइवे से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं. इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम आम समस्या बन गई है. एलिवेटेड रोड बनने में समय लगेगा, लेकिन तब तक वैकल्पिक समाधान निकालना जशरी है. मनपा प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाएगा, इस पर स्थानीय लोगों की नजरें टिकी हैं. यहां की ट्रैफिक समस्या से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीआरटी रूट बाधा साबित हो रहा है.