वैश्विकबाजार के नजरिए से सोचने पर उद्यमियों के लिए कई अवसर

दुबई स्थित सावा हेल्थकेयर के सीईओ विनोद जाधव ने ‌‘लिविंग लीजेंड पुरस्कार" प्रदान कार्यक्रम में कहा

    14-Feb-2025
Total Views |
 
hfmm
पिंपरी, 13 फरवरी (आ.प्र.)

दुबई स्थित सावा हेल्थकेयर के सीईओ विनोद जाधव ने कहा, शिक्षा और जिज्ञासा हमेशा व्यक्ति के साथ होती है. हम जहां भी अध्ययन करें या काम करें, अगर हमारी जिज्ञासा बनी रहे, तो कुछ भी असंभव नहीं है. वैश्विक बाजार को देखें, तो दुनिया भर में उद्यमियों के लिए विभिन्न अवसर इंतजार कर रहे हैं. उद्यमियों को दुनिया भर में उपलब्ध अवसरों को खुली आंखों से देखना चाहिए और अपनी सफलता हासिल करनी चाहिए. वह ग्लोबल एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव- 2025 में ‌‘सक्सेस स्टोरी' कार्यक्रम के अवसर पर आकुर्ड़ी में पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट के शैक्षणिक परिसर में बोल रहे थे. एमईडीसी के उपाध्यक्ष, पीसीयू गवर्निंग बॉडी के सदस्य और ग्लोबल एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव-2025 के संयोजक सचिन इटकर ने अनौपचारिक चर्चा के माध्यम से विनोद जाधव के साथ खुली बातचीत की. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्लोबल एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव-2025 के अध्यक्ष और पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई ने सभा को संबोधित किया. अपने परिचय में गिरीश देसाई ने पिंपरी चिंचवाड एजुकेशन ट्रस्ट की सफल यात्रा की जानकारी दी और हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न ग्लोबल एंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव-2025 की भी समीक्षा की. इस दौरान विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से वैश्विक फार्मेसी बाजार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार कानूनों के बारे में जानकारी प्राप्त की. डॉ. मकरंद जावड़ेकर ने उपस्थित लोगों को फार्मेसी क्षेत्र और दुनिया भर में दवा विपणन के बारे में मार्गदर्शन किया. डॉ.विनोद जाधव को मकरंद जावड़ेकर के हाथों पिंपरी चिंचवड़ एजुकेशन ट्रस्ट का लिविंग लीजेंड पुरस्कार प्रदान किया गया.पीसीईटी के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्मा भोसले, सचिव विट्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराड़े, उद्यमी नरेंद्र लांडगे, अजिंक्य कालभोर, कार्यकारी निदेशक डॉ. गिरीश देसाई उपस्थित थे.