अंतर बैंक हिन्दी भाषण प्रतियोगिता संपन्न

    15-Feb-2025
Total Views |
bsfbd
पुणे, 14 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
बैंक नगर भाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में बैंक ऑफ बडौदा, अंचल कार्यालय, पुणे द्वारा सदस्य कार्यालयों के स्टाफ सदस्यों के लिए अंतर बैंक हिन्दी प्रतियोगिता के अनुक्रम में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 12 फरवरी को किया गया. उक्त प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के अंत में अंचल कार्यालय, पुणे के उपमहाप्रबंधक (अनुपालन एवं आश्वासन) वी. राजेंद्र प्रसाद ने परिणामों की घोषणा की और स्टाफ सदस्यों के साथ राजभाषा कार्यान्वयन तथा बैंकिंग के बारे में चर्चा की. आशु भाषण प्रतियोगिता हेतु निर्णायक के रूप में मुख्य प्रबंधक डी.पी.सक्सेना, मुख्य प्रबंधक प्रभात शर्मा उपस्थित थे. प्रतियोगिता में अजित कुमार श्रीवास्तव, शारदा नागरे, अमोल नाइक, शैलेंद्र कुमार और कृतिका अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया. साथ ही, कार्यक्रम के दौरान बैंक नराकास, पुणे के सदस्य सचिव और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंधक (राजभाषा ) दीपक कुमार ने सदस्यों को संबोधित किया. कार्यक्रम में सदस्य कार्यालयों से कृष्ण कुलकर्णी, अमरदीप कुलश्रेष्ठ, फणीष मणि त्रिपाठी, हरि हरन एस., पूजा वर्मा, पी.चंद्र राव आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन बैंक ऑफ बडौदा की मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) पुष्पलता बी.एन. ने किया.