छात्राओं की फीस माफी नियम का कॉलेज पालन करें
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने गरवारे कॉलेज के कार्यक्रम में कहा
15-Feb-2025
Total Views |
कर्वे रोड, 14 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)महायुति सरकार ने लड़कियों की फीस माफ करने का फैसला किया है. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल इस निर्णय को लागू करने के लिए सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने पुणे में गरवारे कॉलेज का अचानक दौरा किया और लड़कियों के लिए फीस माफी के निर्णय के कार्यान्वयन की समीक्षा की. उन्होंने राज्य के 100 कॉलेजों का अचानक दौरा करने की भी मंशा जताई. उच्च शिक्षा में लड़कियों की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने व्यावसायिक और चिकित्सा शिक्षा के लिए फीस माफ करने का निर्णय लिया था. इसके लिए राज्य सरकार ने कुल 842 पाठ्यक्रमों के लिए बजट में 2,000 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया था. सरकार ने इस निर्णय के कार्यान्वयन में शिक्षण संस्थानों के सामने आने वाली कठिनाइयों के समाधान के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए थे. इसके अलावा, छात्रों की शिकायतों पर संज्ञान लेने के लिए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के माध्यम से एक उड़नदस्ता भी नियुक्त किया गया. चंद्रकांत दादा पाटिल ने इस बात पर प्रत्यक्ष नजर डालना शुरू कर दिया है कि इस निर्णय से अब तक कितने छात्रों को लाभ मिला है. इसके लिए उन्होंने गरवारे कॉलेज का आकस्मिक दौरा किया. उन्होंने कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना. इस अवसर पर चंद्रकांत दादा ने कहा कि उच्च शिक्षा में लड़कियों का अनुपात बढ़ाने के लिए सरकार ने लड़कियों की व्यावसायिक और चिकित्सा शिक्षा की फीस पूरी तरह माफ करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय को राज्य में किस प्रकार क्रियान्वित किया जा रहा है, इसकी समीक्षा शुरू कर दी गई है. छात्राएं भी 31 मार्च तक कॉलेज में सरकार द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों से संपर्क कर फीस माफी के लिए आवश्यक दस्तावेज पूरे कर लें. उन्होंने सुझाव दिया कि छात्राओं की समस्याओं को समझने के लिए प्रत्येक कॉलेज को छात्राओं और कॉलेज प्रशासन की एक संयुक्त समिति बनानी चाहिए. गौरतलब है कि इससे पहले चंद्रकांत दादा पाटिल ने मुंबई के बांद्रा स्थित थाडोमल शाहनी कॉलेज का भी दौरा किया था और योजना के बारे में जानकारी ली थी.