शनिवारवाड़ा में ‌‘हिस्टोरिकल पेंटिंग रिस्टोरेशन' का काम शुरू

    15-Feb-2025
Total Views |

  ngnf
पुणे, 14 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने ऐतिहासिक शनिवारवाड़ा में पेशवाओं के इतिहास को दर्शाने वाले हिस्टोरिकल पेंटिंग के रिस्टोरेशन का काम शुरू किया है. यह जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वे क्षण के पुणे विभाग के वरिष्ठ संरक्षक संवर्धक गजानन मंडावरे ने दी. गजानन मंडावरे ने बताया कि पेंटिंग के रिस्टोरेशन का काम पिछले सप्ताह से शुरू हो गया है. रिस्टोरेशन का काम डेढ़ महीने में पूरा हो जाएगा. अजंता और एलोरा में हिस्टोरिकल पेंटिंग के रिस्टोरेशन का कार्य भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की केमिकल ब्रांच के माध्यम से किया गया है, तथा शनिवारवाड़ा में ऐतिहासिक चित्रों के रिस्टोरेशन का कार्य भी इसी टीम द्वारा किया जा रहा है. 2021 में तत्कालीन महापौर मुक्ता तिलक ने दिल्ली स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण कार्यालय को पत्र लिखकर शनिवारवाड़ा के रिस्टोरेशन का अनुरोध किया था. इसके बाद 8 नवंबर, 2021 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया था कन्जर्वेशन और रिस्टोरेशन कार्य शुरू कर किया जाएगा. रेड्डी ने शनिवारवाड़ा के दिल्ली दरवाजा पर ऐतिहासिक पेंटिंग का रिस्टोरेशन करने का भी आश्वासन दिया था.