छात्रों को भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोना चाहिए

पिंपरी चिंचवड़ विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक समारोह में कुलपति हर्षवर्धन पाटिल ने कहा

    17-Feb-2025
Total Views |
 bfcbvf

निगड़ी, 16 फरवरी (आ.प्र.)

भारत में शिक्षा, कला, खेल और संस्कृति की महान विरासत है. पिंपरी चिंचवड़ विश्वविद्यालय (पीसीयू) के कुलपति हर्षवर्धन पाटिल ने छात्रों से इस समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की अपील की. पिंपरी चिंचवड़ शिक्षा ट्रस्ट (पीसीईटी) द्वारा राज्य वडगांव मावल स्थित पिंपरी चिंचवड़ विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‌‘अनंतम 2025' प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस 2 दिवसीय वार्षिक समारोह में कला, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का भव्य उत्सव मनाया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन में 750 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. 3,000 से अधिक दर्शक उपस्थित थे, जिससे प्रतिभागी कलाकारों का उत्साह बढ़ा. पहले दिन फिल्म ‌‘सैराट' के मुख्य अभिनेता आकाश ठोसर ने विद्यार्थियों से बातचीत कर कार्यक्रम में रंग भर दिया. आकाश ठोसर ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल के विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं. रंगारंग ‌‘नटरंग' में प्रस्तुति और ‌‘अप्सरा आली' गीत के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी की मौजूदगी के कारण दूसरे दिन विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया. सोनाली ने छत्रपति शिवाजी महाराज की बहादुरी और पराक्रम को श्रद्धांजलि देते हुए ‌‘शिव गर्जना' नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पिंपरी चिंचवड़ विश्वविद्यालय के कुलपति हर्षवर्धन पाटिल, पिंपरी चिंचवड़ शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर लांडगे, उपाध्यक्ष पद्मा भोसले, सचिव विठ्ठल कालभोर, कोषाध्यक्ष शांताराम गराड़े, प्रबंधन प्रतिनिधि अजिंक्य कालभोर और नरेंद्र लांडगे ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं.