नवी पेठ, 17 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के अनुसार, लोकमान्य सोसायटी के ग्राहकों और सदस्यों को हेल्थ प्रिविलेज कार्ड के माध्यम से विभिन्न डायग्नोस्टिक परीक्षणों पर छूट प्रदान की जाएगी. केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल और क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स के चेयरमैन राजेंद्र मुथा की उपस्थिति में लोकमान्य सोसायटी के पुणे मंडल प्रमुख सुशील जाधव और क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यश मुथा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर पुणे श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनीत भावे उपस्थित थे. लोकमान्य सोसायटी के ग्राहक और सदस्य आधार को देखते हुए युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की संख्या भी बड़ी है. लोकमान्य सोसायटी ने ऐसे सभी ग्राहक-सदस्यों और उनके परिवारों को पूर्ण और आवश्यक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से क्रस्ना डायग्नोस्टिक लिमिटेड के साथ यह समझौता ज्ञापन किया है. इस समझौते के अनुसार, लोकमान्य सोसायटी के ग्राहक और सदस्य विभिन्न राज्यों में विभिन्न डायग्नोस्टिक परीक्षणों पर दस से चालीस प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि लोकमान्य सोसायटी के ग्राहक सदस्य क्रस्ना डायग्नोस्टिक्स की होम सैंपल कलेक्शन सेवाओं का भी लाभ उठा सकेंगे. लोकमान्य सोसायटी ने ग्राहकों एवं सदस्यों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं तथा इस सेवा के संबंध में अधिक जानकारी के लिए लोकमान्य सोसायटी की निकटतम शाखा से संपर्क करें. ग्राहकों, सदस्यों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता इस समझौते के बारे में अधिक जानकारी देते हुए लोकमान्य मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के पुणे मंडल प्रबंधक सुशील जाधव ने कहा कि ग्राहकों, सदस्यों और उनके परिवारों को अच्छे स्वास्थ्य का आनंद मिले यह इच्छा है. लोकमान्य सोसायटी ने उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता मानते हुए, उन सभी को रियायती दर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह पहल की है.
गुणवत्तापूर्ण निदान सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
इस सेवा के बारे में क्रस्ना के प्रबंध निदेशक यश मुथा ने कहा कि लोकमान्य सोसाइटी का ग्राहक और सदस्य आधार बहुत बड़ा है. हम अपने ग्राहकों और सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण निदान सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.