विरष्ठ व्यवसायी नितिनभाई देसाई का ‌‘सहस्त्रचंद्रदर्शन' समारोह संपन्न

व्यापार जगत में दूरदर्शिता, परोपकार और उपलब्धि की सराहना : स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया उद्योग, व्यापार, समाज सेवा आदि क्षेत्रों के प्रतिष्ठित हुए शामिल

    18-Feb-2025
Total Views |

bffd 
 
कोंढवा, 17 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

वरिष्ठ व्यवसायी नितिनभाई देसाई का सहस्रचंद्रदर्शन समारोह रविवार (16 फरवरी) को उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पुणे के लोगों ने उस उद्यमी को सलाम किया जिनके व्यक्तित्व में उदारता, उपलब्धि और दूरदर्शिता के तीन गुण समाहित हैं. यह कार्यक्रम श्री पूना गुजराती बंधु समाज, दि पूना गुजराती केळवणी मंडल, और एच. वी. देसाई नेत्र अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया था. क्रोम बैंक्वेट्स (जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर, कोंढवा बुद्रुक) में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ उद्यमी और सामाजिक कार्यकर्ता नितिन देसाई को पुणेरी पगड़ी, अभिनंदन-पत्र और स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सहस्रचंद्र दर्शन सोहला गौरव समिति के प्रमुख एवं पूना गुजराती केलवणी मंडल के अध्यक्ष डॉ. राजेश शाह, वरिष्ठ व्यवसायी प्रतापराव पवार, प्रबोध उद्योग समूह के प्रमुख मोहन गुजराती, श्री पूना गुजराती बंधु समाज के प्रबंध ट्रस्टी नैनेश नंदू, जनसेवा फाउंडेशन के संस्थापक-अध्यक्ष डॉ. विनोद शाह, एच. वी. देसाई आई हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक परवेज बिलिमोरिया समेत उद्योग, व्यापार, समाज सेवा आदि क्षेत्रों से अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थे. प्रबोध उद्योग समूह के प्रमुख मोहन गुजराती ने कहा कि मानव जीवन में संस्कारों का विशिष्ट एवं सामान्य महत्व है. इसमें गर्भावस्था से लेकर अंतिम संस्कार तक 16 अलग-अलग संस्कार शामिल हैं. सहस्त्रचन्द्रदर्शन संस्कार भी उस महत्वपूर्ण श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है. कुल मिलाकर, अग्नि और यज्ञ मानव जीवन की भलाई के लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं. नितिनभाई देसाई के जीवन में यह खुशी का पल आज हासिल हो रहा है. उद्यमी प्रतापराव पवार ने कहा कि हमारे आसपास कई उद्यमी हैं जो विभिन्न प्रकार के व्यवसाय कर रहे हैं. उनमें से कुछ उद्यमी हमें प्रभावित करते हैं और हमारी यादों में बने रहते हैं. नितिनभाई देसाई उन कुछ उद्यमियों में से एक हैं जिन्होंने ऐसा प्रभाव डाला है. नितिनभाई देसाई के साथ मेरा शुरू से ही प्रेम, स्नेह और आत्मीयता रही है. उनका हाथ सदैव मदद के लिए आगे रहता है. हम निष्पक्ष मन के मित्र के रूप में स्नेह का बंधन रखते हैं. जनसेवा फाउंडेशन के संस्थापक- अध्यक्ष डॉ. विनोद शाह ने कहा कि ईमानदारी, विनम्रता और परोपकार नितिनभाई देसाई के जीवन का आदर्श वाक्य है. देसाई सही रूप से इस बात पर जोर देते हैं कि व्यक्ति को सांस्कृतिक विरासत और परंपरा पर गर्व करते हुए आधुनिकता को अपनाना चाहिए. उनके उदार दान के कारण, मैं बुजुर्गों के लिए एक वृद्धाश्रम स्थापित करने में सक्षम हुआ. एच. वी. देसाई आई हॉस्पिटल के कार्यकारी निदेशक परवेज बिलिमोरिया ने कहा कि नितिनभाई देसाई को लोगों की बहुत अच्छी समझ है. अपने सक्षम नेतृत्व के कारण, एच. वी देसाई नेत्र चिकित्सालय में सेवा कार्य जोरों पर जारी है. उनसे प्राप्त पितृतुल्य आशीर्वाद के कारण सेवा कार्य का विस्तार हो रहा है. श्री पूना गुजराती बंधु समाज के मैनेजिंग ट्रस्टी नैनेश नंदू ने नवनिर्मित जयराज स्पोर्ट्स एवं कन्वेंशन सेंटर, गुजरात भवन के बारे में जानकारी दी. परिवार की ओर से उनकी बेटी शीतल और दामाद राजन नयाणी ने नितिनभाई देसाई के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. देसाई ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से अशोक सूरतवाला ने अपने विचार व्यक्त किए. उपस्थित मित्रों, परिवारजनों और रिश्तेदारों ने भी प्रतिनिधिक ढंग से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
 
कार्यकर्ताओं के लिए प्रकाश स्तंभ हैं

डॉ. राजेश शाह ने कहा, नितिनभाई देसाई समाज के एक मजबूत स्तंभ हैं. वे हममें से उन लोगों के लिए प्रकाश स्तम्भ हैं जो कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं. क्रोम बैंक्वेट्स (जयराज स्पोर्ट्स एंड कन्वेंशन सेंटर) की स्थापना के पीछे नितिनभाई का बहुत बड़ा योगदान है. वे अपने बच्चों को खेलों में आगे बढ़ने और समाज का नाम रोशन करने के लिए प्यार से प्रोत्साहित करते हैं.