LIC द्वारा ‌‘वन मैन ऑफिस‌’ ऑनलाइन सेवा

एजेंट्स का काम होगा आसान, मोबाइल में ही होगी पूरी ऑफिस की सुविधा

    19-Feb-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
 
मुंबई, 18 फरवरी (आ. प्र.)
 
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने एजेंट्स और सेल्स टीम के लिए एक जबरदस्त डिजिटल सुविधा लांच की है. इसका नाम है वन मैन ऑफिस. अब एजेंट्स को पॉलिसी बेचने से लेकर कस्टमर की हर छोटी- बड़ी जरूरत पूरी करने के लिए इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनके मोबाइल में ही पूरा ऑफिस होगा. एलआईसी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने इस मौके पर कहा, यह नया टूल हमारी सेल्स टीम के लिए गेमचेंजर साबित होगा. इससे बीमा को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों को भी कहीं से भी, कभी भी शानदार सेवा मिलेगी. साथ ही, ‌‘2047 तक सभी के लिए बीमा‌’ के हमारे मिशन में भी यह मदद करेगा. इस सेवा के जरिए एलआईसी के एजेंट्स और सेल्स टीम को मिलेगा एक पॉवरफुल डिजिटल टूल, जिससे वे पॉलिसी बेच सकेंगे अब कस्टमर को बीमा प्लान समझाने और उन्हें ऑनबोर्ड करने का काम मिनटों में होगा, सेल के बाद की सर्विस दे सकेंगे. प्रीमियम भुगतान, लोन, क्लेम प्रोसेस जैसी चीजें अब और आसान हो जाएगी. वे अपने बिजनेस पर नजर रख सकेंगे ट्रैकिंग सिस्टम से हर डील और रिपोर्ट पर नजर बनाए रख सकेंगे. सीख सकेंगे और आगे बढ़ सकेंगे इसमें ट्रेनिंग और नॉलेज सेंटर भी होगा, जिससे एजेंट्स लगातार अपडेट रहेंगे. ANANDA प्लेटफॉर्म से जुड़े जबरदस्त फीचर्स OMO, ANANDA (आत्मनिर्भर एजेंट्स न्यू बिजनेस डिजिटल एप्लिकेशन) के जरिए चलेगा.
 
इस प्लेटफॉर्म में एजेंट्स को मिलेंगी ये कमाल की सुविधाएं
 
प्रीमियम कैलकुलेटर प्लान समझाने में आसानी बेनिफिट इलस्ट्रेशन ग्राहकों को फायदे दिखाने के लिए E-N CH रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ऑटोमेटिक पेमेंट सेटअप पते में बदलाव की सुविधा ग्राहकों के लिए आसान अपडेट ऑनलाइन लोन आवेदन झंझट खत्म हो जाएगा. सब कुछ डिजिटल होगा. इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म में नॉलेज सेंटर, बीमा और हेल्थ कैलकुलेटर, ऑफिस लोकेटर और NEFT सर्च जैसी खूबियां भी मिलेंगी, ताकि एजेंट्स अपने ग्राहकों की हर जरूरत आसानी से पूरी कर सकें.