हड़पसर से लोणी कालभोर व सासवड़ दो नए मेट्रो रूट्स होंगे

मनपा की साधारण सभा में नए रूट्स को मिली मंजूरी ः लगभग 5,704 करोड़ रुपए आएगा खर्च

    19-Feb-2025
Total Views |
 
bbbb
 
 
 
 
शिवाजीनगर, 18 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
 
शहर की ट्रैफिक समस्या सुलझाने सार्वजनिक यातायात व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है. इसमें पीएमपीएमएल के साथ मेट्रो रूट का विशाल जाल निर्माण करने का प्रयास जारी है. फिलहाल शहर में दो मेट्रो रूट्स नागरिकों के लिए यातायात हेतु उपलब्ध हैं. इनमें पीसीएमसी से स्वारगेट तथा वनाज से रामवाड़ी रूट का समावेश है. जल्द हिंजवड़ी से शिवाजीनगर रूट का कार्य पूरा होकर नागरिकों की सेवा में रूट शामिल हो जाएगा. शहर में मेट्रो जाल का विस्तारीकरण जारी है. इसी के अंतर्गत हड़पसर से लोणीकंद तथा हड़पसर से सासवड़ रेलवे स्टेशन इन दो नए रूट्स को मनपा की साधारण सभा ने मंजूरी दी है. इन दो मेट्रो रूट्स के डीपीआर को मनपा की साधारण सभा ने मान्यता दी. इन दो रूट्स के लिए 5 हजार 704 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. पीएमआरडीए और महामेट्रो ने पुणे मनपा क्षेत्र के लिए सर्वसमावेशी यातायात विकास रूपरेखा तैयार की है. इस रूपरेखा के अनुसार शहर में भविष्य में होने वाला विस्तार और विकास ध्यान में लेकर मेट्रो रूट का अधिक विस्तार करने की जरूरत इस रिपोर्ट में व्यक्त की गई है. पुणे एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण (पुम्टा) की बैठक में हड़पसर से लोणी कालभोर और हड़पसर से सासवड़ रेलवे स्टेशन इन दो मेट्रो रूट्स का डीपीआर तैयार करने का निर्णय लिया गया था. उसके अनुसार यह डीपीआर बनाया गया है. इस रिपोर्ट को मनपा की साधारण सभा ने मंजूरी दी है. इस विस्तारित प्रोजेक्ट के लिए मनपा को जमीन के बदले करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपए देने होंगे. इन रूट्स को केंद्र व राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद यह रुपए दिए जाए, इस बारे में मनपा महामेट्रो से समझौता करने, प्रोजेक्ट पर अमल करने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से लिए जाने वाली किसी भी कर्ज की गारंटी मनपा नहीं लेगी, प्रोजेक्ट पर अमल करने महामेट्रो की ओर से राज्य व केंद्र सरकार के पास फॉलोअप किया जाएगा, इन दोनों रूट्स का विकास रूपरेखा में समावेश करने के लिए प्रस्ताव में कहा गया है.
 
 
नए रूट्स की लंबाई 17 किमी होगी
 
  

bbbb 
 
हड़पसर से लोणी कालभोर यह रूट 11.35 किमी लंबाई का होगा. हड़पसर से सासवड़ यह रूट 5.57 किमी लंबाई का होगा. इन रूट्स के कार्य हेतु केंद्र सरकार 20 प्रतिशत फंड देगी. 60 प्रतिशत फंड कर्ज के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा. हड़पसर से लोणी कालभोर दौरान 10 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. इनमें से 6 स्टेशन मनपा सीमा में होंगे. हड़पसर से सासवड़ रेलवे स्टेशन के दौरान मनपा सीमा में दो मेट्रो स्टेशन होंगे.
 
- डॉ. राजेंद्र भोसले (आयुक्त, पुणे मनपा)
 
स्वारगेट-कात्रज रूट पर अब नए 5 मेट्रो स्टेशन्स होंगे
 
 
महामेट्रो द्वारा मेट्रो के विस्तारीकरण में स्वारगेट से कात्रज तक अंडरग्राउंड रूट बनाया जा रहा है. इस रूट की लंबाई 5.463 किमी है. महामेट्रो द्वारा बनाए गए डीपीआर में इस रूट पर 3 स्टेशन्स प्रस्तावित किए गए थे. जिनमें मार्केटयार्ड, पद्मावती व कात्रज का समावेश है. इस रूट का अनुमानित खर्च 2954 करोड़ 53 लाख रुपए था. डीपीआर बनाते समय यहां की आबादी का ठीक से अध्ययन नहीं करने का आरोप जनप्रतिनिधियों ने लगाया था. साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने मार्केटयार्ड से पद्मावती स्टेशन के बीच एक तथा कात्रज से पद्मावती स्टेशन के बीच दूसरा इस प्रकार से दो अतिरिक्त स्टेशन्स बनाने की मांग की थी. अंडरग्राउंड रूट होने से भविष्य में नए दो स्टेशन बनाना संभव नहीं है, इसलिए अब कुल 5 स्टेशन्स बनाने का निर्णय लिया गया है. दो स्टेशन्स बढ़ने पर खर्च में कुल 683 करोड़ 11 लाख रुपए की वृद्धि होगी. साथ ही मनपा का हिस्सा 68 करोड़ 81 लाख रुपए से बढ़कर 250 करोड़ 2 लाख रुपए होगा. इस संबंध में महामेट्रो द्वारा पेश किए प्रस्ताव को मनपा की साधारण सभा में मंजूरी दी गई है.