नई दिल्ली के 9 वैश्य अग्रवाल विधायकों का सम्मान समारोह संपन्न

प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और वक्ता द्वारका जालान विशेष तौर पर आमंत्रित एवं सम्मानित

    19-Feb-2025
Total Views |
 
dwa
 
  
 
नई दिल्ली/पुणे, 18 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा ‌‘नवनिर्वाचित वैश्य अग्रवाल विधायकों का सम्मान समारोह‌’ संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम शनिवार 15 फरवरी को, एन.डी.एम.सी. कॉन्वेनशन सेंटर, कनॉट प्लेस नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, विशेष सहयोगी डॉ. राजीव अग्रवाल चेयरमैन परम डेयरी लिमिटेड, मुख्य अतिथि अतुल गर्ग सांसद, विष्णु मित्तल महामंत्री भाजपा दिल्ली प्रदेश, रजनीश गुप्ता आईपीएस (ज्वाइंट कमिश्नर, दिल्ली पुलिस), पुणे से पधारे लायन्स इंटरनेशनल के पास्ट डिस्ट्रीक्ट गवर्नर और मोटिवेशनल स्पीकर द्वारका जालान विशेष तौर पर उपस्थित थे. यह कार्यक्रम पारिवारिक समरसता को बढ़ावा देने के एवं नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मान व उनके द्वारा किए जा रहे अद्भुत कार्य को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 9 विधायक अग्रवाल समाज से हैं. समाज के लिए यह बेहद गौरवपूर्ण बात है. समारोह में 9 नवनिर्वाचित वैश्य अग्रवाल विधायकों को सम्मानित किया गया, जिनमें रोहिणी के जितेन्द्र गुप्ता, त्रिनगर के तिलकराम गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, शाहदरा से संजय गोयल, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय बंसल, गोंडा से अजय महावर, कृष्णा नगर से अनिल गोयल, रोहताश नगर से जितेन्द्र महाजन शामिल थे. इस दौरान इन सभी विधायकों ने समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने और समाज की प्रगति के लिए अपना योगदान जारी रखने का संकल्प दोहराया.
 
‌‘चलती रहे जिंदगी‌’ सत्र रहा मुख्य आकर्षण
 
कार्यक्रम में दो मुख्य आकर्षण रहे. पहले सत्र में द्वारका जालान ने हास्य और व्यंग से भरपूर ‌‘चलती रहे जिंदगी‌’ सत्र प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और जीवन को सकारात्मक दृष्टिकोण से देखने का संदेश दिया. उन्होंने अपनी अनूठी शैली से उपस्थित समाजगणों को बांधे रखा और हंसी के फुहारों के संग आज के हालात पर विचार करने को प्रेरित भी किया. तमाम दर्शक उन्हें मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे. दूसरे सत्र में रजनीश गुप्ता, आईपीएस (ज्वाइंट कमिश्नर, दिल्ली पुलिस) ने ‌‘साइबर क्राइम से बचाव और सुरक्षा‌’ पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और इससे बचने के तरीके बताए और लोगों को इससे आगाह किया. कार्यक्रम में अग्रवाल संगठन के महामंत्री गिरीश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामबाबू सिंघल, उपाध्यक्ष पवन सिंघल, प्रचारमंत्री राजेश गुप्ता, संगठनमंत्री विजय गुप्ता, मंत्री सुरेन्द्र अग्रवाल, संयोजक योगेन्द्र अग्रवाल, संजय सिंघल, पवन सिंघल, अतुल सिंघल, अशोक गर्ग, बलराम विंदल और अशोक बंसल समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाइ