तलेगांव, 18 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
8वीं अंतर्राष्ट्रीय राइनोप्लास्टी कार्यशाला का आयोजन माइमर मेडिकल कॉलेज (तलेगांव-दाभाड़े), श्री सरस्वती कराड अस्पताल (कोथरूड) और घैसास ईएनटी अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से 14 से 16 फरवरी के बीच किया गया. जेडब्ल्यू मैरियट में आयोजित कार्यशाला के बारे में सोमवार (17 फरवरी) को एक संवाददाता सम्मेलन में श्री सरस्वती कराड अस्पताल की कार्यकारी निदेशक डॉ. सुचित्रा नागरे और पाठ्यक्रम निदेशक डॉ. वीरेंद्र घैसास ने जानकारी दी. यहां बताया गया कि इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में दुनिया भर में राइनोप्लास्टी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण और अत्याधुनिक विकास पर गहन चर्चा की गई. यहां सर्जिकल प्रदर्शन भी दिखाए गए. इस तीन दिवसीय कार्यशाला में जर्मनी से प्रो. डॉ. वोल्फगैंग गुबिश और डॉ. सेबस्टियन हैक, टर्की के डॉ. अब्दुल कादिर गोकसेल, रूस के डॉ. कोंस्टैंटिन बी. लिप्स्की, ओमान से डॉ. अब्दुल अजीज अल जारी, इसके अलावा, माइमर मेडिकल कॉलेज और कोथरूड के अस्पताल के मुख्य समन्वयक डॉ. तुषार खाचणे, डॉ. वीरेंद्र घैसास सहित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 100 से अधिक प्रतिष्ठित ईएनटी विशेषज्ञों ने भाग लिया.डॉ. वीरेंद्र घैसास ने बताया कि राइनोप्लास्टी के अंतर्गत नाक की विभिन्न प्रकार की सर्जरी जैसे कॉस्मेटिक राइनोप्लास्टी, फंक्शनल राइनोप्लास्टी आदि की जाती है, जिसमें नाक का आकार बदलने से लेकर नाक संबंधी विकारों को ठीक किया जाता है. इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला के एक भाग के रूप में, आपटे रोड स्थित अत्याधुनिक अस्पताल, घैसास एडवांस्ड ईएनटी एवं फेशियल एस्थेटिक्स का उद्घाटन 14 फरवरी को प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. वेिशनाथ दा. कराड, प्रो. डॉ. गुबिश और श्रीमती मेधा घैसास द्वारा किया गया था.