दगडूशेठ गणपति मंदिर में गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

पीएनजी ज्वेलर्स द्वारा गणपति बप्पा को 1 करोड़ रुपए का कमल हार अर्पित

    02-Feb-2025
Total Views |
 
 
vvd
 
 
बुधवार पेठ, 1 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

भगवान गणेश की स्तुति गाते हुए, हर साल की तरह, शनिवार (1 फरवरी) को माघ शुद्ध चतुर्थी के शुभ अवसर पर श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर में गणेश जन्म उत्सव मनाया गया. यह श्री गणेश का विनायक अवतार है. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट, सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा इस वर्ष भी श्री गणेश का जन्मोत्सव स्वर्ण पालने में मनाया गया. इस अवसर पर मृणालिनी रासने ज्योति सूर्यवंशी, शारदा गोडसे, अर्चना भालेराव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, महासचिव हेमंत रासने, संयुक्त सचिव अमोल केदारी, सुवर्णयुग तरुण मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चव्हाण सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे. मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था. शनिवार को प्रातः 3 बजे ब्रह्मणस्पति सूक्त अभिषेक किया गया. सुबह 4 से 6 बजे तक प्रसिद्ध गायिका प्रियंका बर्वे और उनके साथियों ने गायन प्रस्तुति दी. गणपति सूक्त अभिषेक सुबह 6 बजे से 11 बजे तक तथा दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया. सुबह 8 बजे से 11.30 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया तथा दोपहर 12 बजे गणेश जन्मोत्सव मनाया गया. शाम 6 बजे नगर भ्रमण शोभायात्रा, श्री गणेश की महाआरती रात्रि 8.30 बजे और रात्रि 10 बजे से प्रातः 3 बजे तक श्री गणेश जागर किया गया. हजारों की संख्या में भक्त सुबह से ही दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ पड़े थे. भगवान गणेश को 1.05 करोड़ रुपये मूल्य का ‌‘कमल हार' अर्पित पीएनजी ज्वेलर्स ने भगवान गणेश को दस लडियों वाला भव्य कमल हार अर्पित किया. एक किलोग्राम का यह हार 400 से अधिक रत्नों से जड़ा हुआ है और यह अटूट भक्ति का प्रतीक है. ट्रस्ट के महासचिव हेमंत रासने ने बताया कि इस कमल हार की कीमत 1.05 करोड़ रुपये है. पीएनजी ज्वेलर्स के एम.डी. डॉ. सौरभ गाडगिल ने अपने परिवार के साथ बप्पा के दर्शन कर हार अर्पित किया.