भारतीय जैन संघटना के स्कूल में 30 साइकिलें प्रदान

रोटरी क्लब ऑफ पुणे कोथरूड ने की पहल : विद्यार्थियों का रक्त परीक्षण और एनीमिया जांच हुईं

    20-Feb-2025
Total Views |
  ngngng
वाघोली, 19 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

रोटरी क्लब ऑफ पुणे कोथरूड ने वाघोली स्थित भारतीय जैन संघटना के स्कूल में पढ़ने वाले होनहार एवं गरीब विद्यार्थियों को 30 साइकिलें दान कीं. ये साइकिलें छात्रों को उपयोग एवं हस्तांतरण के आधार पर निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं हैं. एक कार्यक्रम में ये साइकिलें रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष दीडमिशे व मनीषा दीडमिशे द्वारा सौंपी गईं. हाल ही में हुए इस कार्यक्रम में सेवा परियोजना निदेशक सुषमा कुलकर्णी ने छात्रों का परिचय कराया. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य संतोष भंडारी, परियोजना प्रबंधक सुरेश सालुंखे और रोटरी क्लब के मनीष दीडमिशे और सुषमा कुलकर्णी, उमेश कुलकर्णी, हेमचन्द्र दाते, सुहास पटवर्धन, चंदना चितले, हर्षल पोतनीस, मनीषा पोतनिस उपस्थित थीं. रोटरी क्लब ऑफ पुणे कोथरूड के माध्यम से चेरी ब्लॉसम परियोजना के अंतर्गत स्कूल के 2,100 विद्यार्थियों के लिए रक्त परीक्षण और एनीमिया जांच भी आयोजित की गई. बताया गया कि रोटरी क्लब के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां कार्यान्वित की जाती हैं. विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाती हैं. यह भी कहा गया कि ये साइकिलें क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्कूल तक पहुंच आसान बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने के लिए उपलब्ध कराई जा रही हैं. प्रधानाचार्य संतोष भंडारी ने स्कूल की ओर से रोटरी क्लब ऑफ पुणे कोथरूड को स्कूल को ये 30 साइकिलें उपलब्ध कराने और स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया. परियोजना प्रबंधक सुरेश सालुंखे ने शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम की शुरुआत योगिता देवडकर ने की. रेशमा शितोले ने आभार व्यक्त किया. संचालन प्रांजलि ठुबे ने किया.