प्रेक्षा प्रवाह शांति और शक्ति की ओर कायोत्सर्ग कार्यशाला संपन्न

तेरापंथ महिला मंडल पुणे द्वारा किया गया आयोजन : साध्वी श्री शिवमाला जी के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र का हुआ वाचन

    20-Feb-2025
Total Views |
gfbgngf
कोंढ़वा, 19 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल (पुणे) द्वारा कार्य में प्रेक्षा प्रवाह शांति और शक्ति की ओर कायोत्सर्ग कार्यशाला का हाल ही में आयोजन किया गया. सर्वप्रथम शासन श्री साध्वी श्री शिव माला जी के मुखारविंद से नमस्कार महामंत्र से शुरुआत हुई. फिर तेरापंथ महिला मंडल पुणे द्वारा मंगलाचरण हुआ. साध्वी श्री रत्ना प्रभा जी ने कहा प्रेक्षा यानि स्वयं को देखें, समझे जाने और स्वास्थ्य से लेकर सभी समस्याओं का समाधान करें. सोने को तपाए बिना कड़ा नहीं बनता. मिट्टी को भिगोए बिना कोई भी पौधा नहीं बनता. वैसे ही अनुपेक्षा किए बगैर इंसान इंसान नहीं बनता. साध्वी श्रीअर्हम प्रभा जी ने कहा व्यक्ति एकाग्रचित होना चाहते हैं तो अपने आप में परिवर्तन लाना चाहिए. वो ध्यान के द्वारा हो सकता है. साध्वी श्री अमित प्रभा जी ने कहा कि मंत्र, प्राणायाम, योग, खाद्य संयम करने से अनेक बीमारियों का खत्म कर सकते हैं. हमारी आंखें हर रंग नहीं देख सकतीं लेकिन हमारे साइंटिस्ट ने आभामंडल का फोटो लिया, हमारे ओरा के कलर को दिखाया. यह रंग हमारी भावनाओं को प्रभावित करती है. प्रचार मंत्री गरिमा लालनी द्वार चारों साध्वीश्री व पधारे हुए सभी समाज के गणमान्यों का स्वागत किया. तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा कटारिया ने सफल संचालन करते हुए आभार प्रकट किया. शासन श्री साध्वी श्री शिवमांलाजी ने एक कथा के माध्यम से बताया कि मनुष्य अपने जीवन में पाप करके नरक व तीरयंच की गति प्राप्त करता है. हमारा प्रयास हो कि देवगति में व अंत में मोक्ष का वरण करें.