पुणे, 19 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
महाराजा शिवछत्रपति प्रतिष्ठान द्वारा पद्मविभूषण शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे की मूल संकल्पना से निर्मित हो रही शिवसृष्टि को देखकर मैं नि:शब्द हो गया हू्ं. यह शिवसृष्टि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगी, और इसके अगले चरण शीघ्र पूर्ण हों, इस दृष्टि से राज्य सरकार शिवसृष्टि के तीसरे चरण के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये की निधि उपलब्ध कराएगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को की. शिवजयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों बुधवार को आंबेगांव बुद्रुक में बन रही शिवसृष्टि के दूसरे चरण का लोकार्पण संपन्न हुआ. इस अवसर पर सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले, सहित कई केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
क्या है शिवसृष्टि?
शिवसृष्टि पुणे के आंबेगांव में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन, कार्य और मराठा साम्राज्य की वीरता को दर्शाने के लिए बनाई गई है. इसे शिवशाहीर बाबासाहेब पुरंदरे की संकल्पना के आधार पर विकसित किया गया है और यह एक अनोखा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल है. शिवसृष्टि में छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों, युद्धों और किलों को प्रदर्शित किया गया है. इसमें शिवकालीन किलों और वास्तुकला की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं, जिससे पर्यटक मराठा साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास को करीब से देख सकते हैं. यहां आने वाले लोगों को उस समय की संस्कृति, प्रशासन और युद्धनीति के बारे में जानकारी दी जाती है. यहां शिवाजी महाराज और उनके सरदारों की विभिन्न प्रतिमाएं एवं दृश्य तैयार किए गए हैं, जो उनके शौर्य को जीवंत रूप में प्रस्तुत करते हैं. शिवसृष्टि का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को छत्रपति शिवाजी महाराज के अद्भुत व्यक्तित्व, उनकी वीरता, नीति और प्रशासन के बारे में जागरूक करना है.