सुषमा चोरड़िया ‌‘परम वीरांगना पुरस्कार 2025‌’ से सम्मानित

पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मा द्वारा प्रदान : महिला सशक्तिकरण के लिए किए हुए कार्यों की सराहना

    20-Feb-2025
Total Views |
 
aaa
 
 
 
पिंपरी, 19 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन की उपाध्यक्ष एवं सचिव सुषमा संजय चोरड़िया को हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार ‌‘परम वीरांगना‌’ से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार का पहला वर्ष था. महिला सशक्तिकरण में उनके विशेष योगदान के लिए अरुणाचल और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के हाथों सुषमा चोरड़िया को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. पिंपरी-चिंचवड़ के साइंस पार्क में आयोजित समारोह में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरविंद नातू, फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेश गोल्ला, सैन्य अधिकारीगण, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति और ‌‘सूर्यदत्त‌’ के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया उपस्थित थे. सूर्यदत्त महिला सशक्तिकरण एवं नेतृत्व अकादमी (स्वेला) की अध्यक्ष सुषमा चोरड़िया ने अभी तक ‌‘सूर्यदत्त‌’ के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया है. जरूरतमंद लड़कियों को शैक्षिक वित्तीय सहायता सहित कई कार्य किए हैं. उन्हें ऐसे ही कार्यों के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया.सुषमा चोरड़िया ने कहा कि सेना के जवान दिन-रात सीमाओं की रक्षा करते हुए पूरे देश की रक्षा करते हैं. सूर्यदत्त ने हमेशा उनका और उनके परिवार का सम्मान किया है.