जनता सहकारी बैंक का अमृत जयंती वर्ष समापन समारोह कल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे : बैंक के चेयरमैन रवींद्र हेजिब ने दी जानकारी

    21-Feb-2025
Total Views |
thtrh
नवी पेठ, 20 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

जनता सहकारी बैंक लिमिटेड, पुणे की स्थापना 18 अक्टूबर 1949 को विजयादशमी के शुभ अवसर पर हुई थी. इसका निर्माण आरएसएस की प्रेरणा और मोरोपंत पिंगले की संकल्पना से हुआ था. यह बैंक का 75वां वर्ष (अमृत जयंती वर्ष) है और इस अमृत जयंती वर्ष का समापन शनिवार (22 फरवरी) को एक कार्यक्रम के साथ होगा. स्व. विट्ठल तुपे पाटिल नाट्यगृह मालवाड़ी, हड़पसर में दोपहर 2 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे. यह जानकारी बैंक के चेयरमैन रवींद्र हेजिब ने गुरुवार (20 फरवरी) को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. इस अवसर पर बैंक की उपाध्यक्ष अलका पेटकर, निर्देशक मकरंद अभ्यंकर, मंदार फाटक, सीईओ जगदीश कश्यप, उपमहाप्रबंधक नीलेश देशपांडे और अन्य उपस्थित थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि समापन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे. साथ ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सहकारिता मंत्री बाबासाहेब पाटिल और अन्य इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि जनता सहकारी बैंक की वर्तमान में कुल 71 शाखाएं और 2 विस्तार कक्ष हैं जो महाराष्ट्र के 13 जिलों और गुजरात में 1 जिले में कार्यरत हैं. बैंक की कुल जमा राशि 9,626 करोड़ रुपये और ऋण 5,664 करोड़ रुपये है. बैंक के निदेशक मंडल में 17 निदेशक हैं, जिनमें से 94% से अधिक पेशेवर निदेशक हैं. उल्लेखनीय है कि 1988 में बैंक ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करके शेड्यूल्ड दर्जा हासिल किया. बैंक के पास आई. एस.ओ. अंक 2001 और 25001 हैं. वर्तमान परिदृश्य में जनता बैंक के कुल लेनदेन का 50% डिजिटल लेनदेन के माध्यम से किया जा रहा है.