RBI द्वारा नियमों में बदलाव से देश के रियल इस्टेट मार्केट में आएगी तेजी : हीरानंदानी

डॉ. निरंजन हीरानंदानी 8 मार्च को उम्र के 75 साल पूरा करेंगे

    21-Feb-2025
Total Views |

fbfbf 
 
पुणे, 20 फरवरी (आ. प्र.)

हीरानंदानी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी ने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना, रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में इंट्रेस्ट रेट में किये बदलाव से एस्पिरेशनल यंगस्टर्स के हाथ में पैसा आने से रियल इस्टेट मार्केट देश में तेजी से बढ़ेगा. डॉ. निरंजन हीरानंदानी 8 मार्च को 75 साल के होनेवाले हैं. इस को ध्यान में रखते हुए उनके हाथों केक काटा गया. उन्होंने कहा कि, हमारा पुणे में एंट्री करने का मन था लेकिन मौका नहीं मिल रहा था. हमने 2008 में तलेगांव में 250 एकड़ जमीन खरीदी और हिंजवड़ी में 100 एकड़; लेकिन अब इतने सालों के बाद ‌‘क्रिसाला' की युवा पीढ़ी के साथ हम यहां एंट्री कर रहे है. होम लोन के इंट्रेस्ट रेट और 75 पॉइंट कम होने की संभावना है. आज जिस तरह से पुणे और मुंबई में इन्फ्रा डेवलपमेंट के काम हो रहे हैं उसको देखते हुए भविष्य में पुणे और मुंबई मेट्रो रिजन एक दूसरे में शामिल हो जायेंगे. भारत का युवा वर्कफोर्स स्किल्ड है और यहा चीप लेबर है, इसका फायदा हमें मिल रहा है. हीरानंदानी ग्रुप अब ब्लैकस्टोन के साथ इंडस्ट्रियल टाऊनशिप भी विकसित कर रहा है. अलीबाग में हमने 250 एकड़ जमीन ली है और उसका डेवलपमेंट होनेवाला है. ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स का बढ़ता बिजनेस देखकर हम उसमें भी निवेश बढ़ा रहे हैं.