हिंजवड़ी में प्रसिद्ध क्रिसाला डेवलपर्स के साथ टाउनशिप

हीरानंदानी ग्रुप की पुणे रियल एस्टेट मार्केट में एंट्री; 500 करोड़ रुपये का निवेश

    21-Feb-2025
Total Views |
vbfbf
शिवाजीनगर, 20 फरवरी (आ. प्र.)

निरंजन हिरानंदानी ग्रुप ने प्रसिद्ध क्रिसाला डेवलपर्स के साथ 105 एकड़ के पहले संयुक्त विकास करार पर हस्ताक्षर कर पुणे रियल एस्टेट मार्केट में अपनी बहुप्रतीक्षित प्रवेश की घोषणा की है. यह प्रकल्प नॉर्थ हिंजवड़ी में स्थित दारुंब्रे में है और यह इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित किया जाएगा,जिसमें रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल विकास शामिल है. होटल जे. डब्लू. मैरियट में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में निरंजन हीरानंदानी, क्रिसाला डेवलपर्स के व्यवस्थापकीय संचालक आकाश अग्रवाल, चेयरमैन सागर अग्रवाल और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल अग्रवाल ने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. यह संयुक्त विकास वर्तमान में पहला पड़ाव शुरू कर रहा है, जो 30 एकड़ जमीन पर विस्तारित है और कम से कम 3 दशलक्ष स्क्वेयर फीट रियल इस्टेट जगह प्रदान करने की क्षमता रखता है. संयुक्त विकास करार के तहत पहले पड़ाव के विकास के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है,जबकि लगभग 2100 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है. प्रस्तावित विकास में घर खरीदने वालों का समग्र जीवन अनुभव बढाने के लिए अपार्टमेंटस, विला प्लॉट्‌‍स, ब्रँडेड रेजीडेंस और मनोरंजन की सुविधाओं का समावेश है. हीरानंदानी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. निरंजन हीरानंदानी के अनुसार, मेगा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स मुंबई और पुणे के दौरान अंतिम पड़ाव की महत्त्वपूर्ण कनेक्टिविटी स्थापित कर रहे है, जिससे गतिमान एमएमआर और पुणे रियल एस्टेट बाजार को प्रोत्साहन मिल रहा है. यह कनेक्टिविटी सीधे तौर पर स्थलांतरित प्रतिभाओं की आकांक्षापूर्ण जीवन संबंधी मांगों को संबोधित करती है. पुणे का रियल इस्टेट क्षेत्र तेजी से बढते हुए, संपन्न आईटी हब, बेहतरीन कनेक्टिविटी और कुशल व्यावसायिकों के कारण मजबूत विकास का अनुभव कर रहा है. इन दो प्रमुख व्यावसायिक शहरों के बीच दृढ संबंध से रियल इस्टेट विकास के लिए अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, भारतीय रियल एस्टेट तेजी से विकसित हो रहा है और यह स्पष्ट है कि, तेजी से विकास हासिल करने के लिए नवाचार और नीतिपूर्ण सहयोग आवश्यक है. क्रिसाला डेवलपर्स के व्यवस्थापकीय संचालक आकाश अग्रवाल ने कहा कि, एक आत्मनिर्भर परिस्थितिकी तंत्र के रूप में डिजाइन किया गया यह टाऊनशिप,जो रहने की क्षमता, सामुदायिक कल्याण और पर्यावरण जागरूकता पर जोर देता है. इस टाऊनशिप का लक्ष्य हर किसी के लिए एक घर प्रदान करना है. यह विकास पहली बार घर खरीदने वालों, दूसरा घर चाहने वालों, निवेशकों और एन-आर-आई को ध्यान में रखकर किया जाएगा, जिससे सभी जनसांख्यिकी के लिए समावेशिता और सुविधा सुनिश्चित होगी.