सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम हेतु ‌‘वैक्सीन फॉर होप'

आदित्य बिड़ला मेमोरियल हॉस्पिटल का ‌‘एचपीवी वैक्सीनेशन" अभियान शुरू 9-14 वर्ष की लड़कियों को निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन दी जाएगी

    21-Feb-2025
Total Views |
  
vbdbf

चिंचवड़, 20 फरवरी (आ.प्र.)

आदित्य बिड़ला मेमोरियल हॉस्पिटल (एबीएमएच) ने बड़े गर्व से ‌‘वैक्सीन फॉर होप' अभियान की शुरुआत की. यह एक सामुदायिक पहल है. इसका उद्देश्य एचपीवी वैक्सीन द्वारा ‌‘सर्वाइकल कैंसर' की रोकथाम करना है. इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार की महिला और बाल विकास मंत्री, अदिति वरदा सुनील तटकरे और आदित्य बिड़ला मेमोरियल हॉस्पिटल के सीईओ पामेश गुप्ता मौजूद रहे. इसके अलावा, डॉ. निखिल परवते गायनियो ऑनको सर्जन, डॉ. प्रिया मानकरे सीनियर कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन और डॉ. अमित पाटिल सीनियर कंसल्टेंट, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ ने कार्यक्रम में ‌‘सर्वाइकल कैंसर' पर जानकारी दी. उन्होंने रोकथाम आधारित स्वास्थ्य देखभाल के प्रति एबीएमएच की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया. अभियान को 6 महीने की पहल के रूप में बड़ी सतर्कता से बनाया है. अभियान के अंतर्गत 9-14 वर्ष की लड़कियों को निःशुल्क एचपीवी वैक्सीन दी जाएगी. इस आयु वर्ग को एचपीवी संक्रमण के उच्च जोखिम वाली श्रेणी में माना जाता है. इस पहल को एचपीवी से संबंधित बीमारियों, ख़ासतौर पर ‌‘सर्वाइकल कैंसर' की रोकथाम कर सामुदायिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के एबीएमएच के मिशन को पूरा करने के लिए ही बनाया गया है. हॉस्पिटल ने वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया है. इससे यह साबित होता है कि वह आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. समाज तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचा कर देश को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने में अग्रसर है. 
 
जरूरतमंदों को पवापखय सेवाएं देने में बहुत बड़ी भूमिका

मुख्य अतिथि, अदिति तटकरे ने हॉस्पिटल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, आदित्य बिड़ला मेमोरियल हॉस्पिटल का ‌‘वैक्सीन फॉर होप' अभियान काबिले तारीफ है. इस तरह की पहल जागरूकता बढ़ाने के साथ - साथ जरूरतमंदों को जशरी स्वास्थ्य सेवाएं देने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है.