सातारा रोड, 21 फरवरी (आ. प्र.)
पुणे के प्रतिष्ठित आदिनाथ जैन स्थानक के अध्यक्ष पद पर अनिल नाहर को सर्वसम्मति से चुना गया है. संघ की नई कार्यकारिणी की आधिकारिक घोषणा हाल ही में की गई, जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों का भी चयन किया गया. नए अध्यक्ष अनिल नाहर ने इस अवसर पर कहा कि संघ की उन्नति और समाज के धार्मिक व सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए वे पूरी तरह से समर्पित रहेंगे. उन्होंने स्थानक के संरक्षण और संवर्धन के लिए विभिन्न योजनाएं लागू करने का संकल्प व्यक्त किया. इस नियुक्ति से जैन समाज में उत्साह का माहौल है और नई कार्यकारिणी के कार्यकाल में कई धार्मिक और सामाजिक पहल शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. संघ की नई कार्यकारिणी अनिल नाहर (अध्यक्ष), विजय नवलाखा (कार्याध्यक्ष), सुभाष मुथा, भरत चंगेडे, सचिन टाटिया और गौतम गुगळे (उपाध्यक्ष), संजय सांकला (सचिव), अजय जैन (कोषाध्यक्ष), पोपटलाल खाबिया (सहायक सचिव). इसके अलावा मदनलाल बलदोटा, डॉ. धनराज सुराणा, हीरालाल बडेरा, प्रफुल सोलंकी, डॉ. वीरेंद्र ओस्तवाल, सचिन रायसोनी और निलेश सुंदेचा मुथा वेिशस्त पद पर नियुक्त किए गए हैं.