पिंपरी, 21 फरवरी (आ.प्र.)
पिछले 25 वर्षों से पिंपरी-चिंचवड़ के नागरिकों और डाक कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण विषय रहे चिंचवड़ पूर्व उप डाक कार्यालय को अब मुख्य डाक कार्यालय में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए मावल के सांसद श्रीरंग बारणे ने लगातार प्रयास किए थे. उनके इन प्रयासों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चिंचवड़ पोस्ट को मुख्य डाक कार्यालय का दर्जा देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में आदेश गुरुवार को प्राप्त हुआ. पिंपरी-चिंचवड़ शहर के सभी उप डाक कार्यालय पुणे स्टेशन स्थित मुख्य डाक कार्यालय के अंतर्गत आते थे. डाक कार्यालय की वित्तीय आवश्यकताओं के लिए धन पुणे कार्यालय से भेजा जाता था, जिससे कार्य में देरी होती थी. नागरिकों की सभी आवश्यकताएं पूरी नहीं हो पाती थीं और अधिकार सीमित थे. चिंचवड़ डाक कार्यालय को मुख्य डाक कार्यालय का दर्जा देने की मांग राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संगठन, वर्ग 3 के महाराष्ट्र और गोवा परिक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय सचिव कालूराम पारखी ने लगभग ढाई महीने पहले सांसद बारणे से की थी.