कोथरुड में समान जल आपूर्ति योजना तेजी से पूरा करें

उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

    22-Feb-2025
Total Views |
 
bbb
 
  
 
कोथरूड, 21 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
कोथरुड विधानसभा क्षेत्र में समान जल आपूर्ति योजना के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए, ऐसे निर्देश शुक्रवार उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दिए. साथ ही, पानी के रिसाव को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने के भी निर्देश दिए. शुक्रवार को चंद्रकांत पाटिल ने कोथरुड विधानसभा क्षेत्र की जल आपूर्ति स्थिति की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में जल आपूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता नंदकिशोर जगताप, अधीक्षक अभियंता श्रीकांत वायदंडे, प्रसन्नराघव जोशी, कार्यकारी अभियंता विनोद क्षीरसागर, उप अभियंता प्रशांत कदम, कनिष्ठ अभियंता गणेश काकड़े उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत में जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने समान जल आपूर्ति योजना के तहत पुणे और कोथरुड विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यों का विस्तृत विवरण चंद्रकांत पाटिल के समक्ष प्रस्तुत किया. इस परियोजना के तहत पुणे शहर को 141 जोन में विभाजित किया गया है, जिनमें से कोथरुड विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 जोन शामिल हैं. प्रत्येक जोन के लिए मौजूदा जीएसआर अथवा प्रस्तावित ईएसआर/जीएसआर जल टंकियों से पानी आपूर्ति की योजना बनाई गई है. साथ ही, मौजूदा पाइपलाइनों और आवश्यकतानुसार नई जल वाहिनियों के माध्यम से नागरिकों को पानी आपूर्ति की जाएगी. इसके अलावा, कोथरुड विधानसभा क्षेत्र के 17 जोन में से 16 जल टंकियों का कार्य पूरा हो चुका है. हालांकि, आइडियल कॉलोनी में जल टंकी के निर्माण को लेकर लॉ कॉलेज और पुणे मनपा के बीच न्यायिक विवाद जारी है, जिसके कारण यह कार्य अधूरा है. इस मुद्दे को सभी संबंधित पक्षों को वेिशास में लेकर शीघ्र हल करने और लंबित कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए.