मनपा का 9,675 करोड़ रुपए का बजट मंजूर

प्रशासक शेखर सिंह ने प्रस्तुत किया : 11वें साल भी प्रॉपर्टी टैक्स और जल टैक्स में वृद्धि नहीं

    22-Feb-2025
Total Views |

,j,h,k


पिंपरी, 21 फरवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

आगामी मनपा चुनाव को ध्यान में रखते हुए महायुति सरकार ने प्रशासक तथा आयुक्त के माध्यम से 2025-26 के बजट में पिंपरी-चिंचवड़ के नागरिकों को कर वृद्धि से राहत दी है. लगातार 11वें वर्ष संपत्ति कर और पानी कर में कोई वृद्धि नहीं की गई है. 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए मूल बजट 6,256.39 करोड़ रुपये का है, जबकि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं सहित कुल 9,675.27 करोड़ रुपये का बजट प्रशासक ने शुक्रवार (21 फरवरी) को प्रस्तुत किया. यह बजट पिछले वर्ष की तुलना में 998.47 करोड़ रुपये अधिक है और इसमें 5 करोड़ रुपये का अधिशेष है. मनपा में 13 मार्च 2022 से प्रशासकीय शासन लागू है. मुख्य लेखा एवं वित्त अधिकारी प्रवीण जैन ने शुक्रवार को प्रशासक शेखर सिंह को बजट पेश किया, जिसे तत्काल मंजूरी दे दी. इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप जांभले-पाटिल विजयकुमार खोराटे, मुख्य लेखा परीक्षक प्रमोद भोसले, शहर अभियंता मकरंद निकम, प्रभारी नगर सचिव मुकेश कोळप, मुख्य अभियंता संजय कुलकर्णी, प्रमोद ओंभासे आदि अधिकारी उपस्थित थे. इस बजट में कुछ पुराने प्रोजेक्ट्स को नए सिरे से शामिल किया गया है, जिनमें सिटी सेंटर (चिंचवड़ स्टेशन),कैंसर अस्पताल (थेरगांव), तालेरा अस्पताल में 30 बिस्तरों वाला बर्न वार्ड, अण्णासाहेब मगर स्टेडियम (पिंपरी),संविधान भवन (मोशी), मनपा भवन का दूसरा चरण, वाकड़ में बैडमिंटन कोर्ट, तलवड़े में जैव विविधता उद्यान, बहिणाबाई चौधरी प्राणी संग्रहालय, चार्जिंग स्टेशन, दिव्यांग भवन, मुला पवना और इंद्रायणी नदी पुनरुद्धार योजना, इसके अलावा, मनपा प्रशासन ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (भोसरी), कासारवाड़ी में अंग्रेजी माध्यम स्कूल, वाकड़ में सीबीएसई स्कूल, पिंपले सौदागर में रॉक क्लाइंबिंग वॉल, निगड़ी के मदनलाल धींगरा मैदान में खेल संकुल और ताथवड़े मामुर्डी और सीएमई में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई है. 
 
महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण अपनाया गया
पिंपरी-चिंचवड़ शहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा दिलाने के लिए तथा सतत प्रगति, बुनियादी सुविधाओं और विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण अपनाया गया है और बजट में उसी के अनुसार प्रावधान किया गया है. नागरिकों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आर्थिक प्रबंधन बनाए रखना पिंपरीचिंचवड मनपा की प्राथमिकता होगी.
- शेखर सिंह, आयुक्त एवं प्रशासक, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा  
 
  पिछले साल की तुलना में 998.47 करोड़ रुपये अधिक का बजट पेश कई पुराने प्रोजेक्ट को नए सिरे से शामिल किया
 
पैसा आएगा कहां से !
मनपा की आय बिल्डिंग परमिट और टैक्स कलेक्शन विभाग से होती है
-संपत्ति कर से 1,050 करोड़
-बिल्डिंग परमिट विभाग से 700 करोड़
-वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से 2,582 करोड़ अनुदान
-निवेश पर ब्याज और अन्य 114 करोड़
-वॉटर टैक्स से 99 करोड़ रुपये
-स्थानीय स्वशासी संस्था कर से 200 करोड़
-केंद्र और राज्य सरकार के अनुदान से 342 करोड़
-पूंजीगत निधि से 1,031.77 करोड़ रुपये अन्य विभागों से 332 करोड़ रुपये


 पैसा जाएगा कहां!

-सामान्य प्रशासन : 1,866.77 करोड़
-योजना और नियमन : 152.64 करोड़
-सार्वजनिक निर्माण : 1,493.83 करोड़
-स्वास्थ्य : 496.98 करोड़
-स्वच्छता एवं ठोस कचरा प्रबंधन : 550.05 करोड़
-नागरिक सुविधाएं : 641.48 करोड़
-शहरी वनीकरण : 342.89 करोड़
-शहरी गरीबी उन्मूलन और समाज कल्याण : 229.37
-अन्य सेवाएं : 340.48 करोड़

 विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन

-संरचनात्मक विकास कार्यों के लिए 1,150 करोड़
-विद्युत कार्यों के लिए 139 करोड़
-जल आपूर्ति के लिए 300 करोड़
-सीवेज निस्तारण के लिए 100 करोड़
-पर्यावरण सुरक्षा के लिए 160 करोड़
-खेलकूद के लिए 90.96 करोड़
-महिलाओं के लिए 83.33 करोड़
-दिव्यांगों के लिए 62.09 करोड़
-भूमि अधिग्रहण के लिए 100 करोड़
-कल्याण योजनाओं के लिए 51.75 करोड़
 
इस बार के बजट की विशेषताएं
 
-विकास कार्यों के लिए 1,962.72 करोड़
-8 क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए 138.12 करोड़
-संरचनात्मक विशेष योजनाओं के लिए 753.56 करोड़
-शहरी गरीबों के लिए 1,898 करोड़
-महिलाओं की विभिन्न योजनाओं के लिए 83 करोड़
-दिव्यांग कल्याणकारी योजनाओं के लिए 62.09 करोड़
-जल आपूर्ति विशेष निधि के लिए 300 करोड़
-पीएमपीएमएल (परिवहन सेवा) के लिए 417 करोड़
-भूमि अधिग्रहण के लिए 100 करोड़ रुपये
-अतिक्रमण हटाने के लिए 10 करोड़ रुपये
-स्मार्ट सिटी योजना के लिए 50 करोड़ रुपये
-अमृत योजना के लिए 55.48 करोड़ रुपये
-हरित सेतु परियोजना के लिए 156.95 करोड़ रुपये
-टेल्को रोड परियोजना के लिए 107.92 करोड़ रुपये
ग्रीन बांड जारी करने वाली महाराष्ट्र की पहली मनपा

पिंपरी चिंचवड़ मनपा राजस्व बढ़ाने पर विशेष जोर दे रहा है. इसी के तहत, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने 28 जुलाई 2023 को म्युनिसिपल बांड के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाए ह्‌ैं‍. इस बांड से प्राप्त राशि पुणे नदी पुनर्जीवन परियोजना के अंतर्गत मूला नदी परियोजना के विकास के लिए उपयोग की जाएगी. अब हरित सेतु परियोजना के तहत सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए गवली माथा चौक से इंद्रायणी नगर चौक तक टेल्को रोड के निर्माण हेतु ग्रीन बॉण्ड के माध्यम से धन जुटाया जाएगा. नगर आयुक्त शेखर सिंह ने बताया कि ग्रीन बॉण्ड जारी कर धन जुटाने वाली पिंपरी-चिंचवड़ मनपा महाराष्ट्र की पहली मनपा बनने जा रही है.