-पूंजीगत निधि से 1,031.77 करोड़ रुपये अन्य विभागों से 332 करोड़ रुपये
पैसा जाएगा कहां!
-सामान्य प्रशासन : 1,866.77 करोड़
-योजना और नियमन : 152.64 करोड़
-सार्वजनिक निर्माण : 1,493.83 करोड़
-स्वास्थ्य : 496.98 करोड़
-स्वच्छता एवं ठोस कचरा प्रबंधन : 550.05 करोड़
-नागरिक सुविधाएं : 641.48 करोड़
-शहरी वनीकरण : 342.89 करोड़
-शहरी गरीबी उन्मूलन और समाज कल्याण : 229.37
-अन्य सेवाएं : 340.48 करोड़
विभिन्न विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन
-संरचनात्मक विकास कार्यों के लिए 1,150 करोड़
-विद्युत कार्यों के लिए 139 करोड़
-जल आपूर्ति के लिए 300 करोड़
-सीवेज निस्तारण के लिए 100 करोड़
-पर्यावरण सुरक्षा के लिए 160 करोड़
-खेलकूद के लिए 90.96 करोड़
-महिलाओं के लिए 83.33 करोड़
-दिव्यांगों के लिए 62.09 करोड़
-भूमि अधिग्रहण के लिए 100 करोड़
-कल्याण योजनाओं के लिए 51.75 करोड़
इस बार के बजट की विशेषताएं
-विकास कार्यों के लिए 1,962.72 करोड़
-8 क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए 138.12 करोड़
-संरचनात्मक विशेष योजनाओं के लिए 753.56 करोड़
-शहरी गरीबों के लिए 1,898 करोड़
-महिलाओं की विभिन्न योजनाओं के लिए 83 करोड़
-दिव्यांग कल्याणकारी योजनाओं के लिए 62.09 करोड़
-जल आपूर्ति विशेष निधि के लिए 300 करोड़
-पीएमपीएमएल (परिवहन सेवा) के लिए 417 करोड़
-भूमि अधिग्रहण के लिए 100 करोड़ रुपये
-अतिक्रमण हटाने के लिए 10 करोड़ रुपये
-स्मार्ट सिटी योजना के लिए 50 करोड़ रुपये
-अमृत योजना के लिए 55.48 करोड़ रुपये
-हरित सेतु परियोजना के लिए 156.95 करोड़ रुपये
-टेल्को रोड परियोजना के लिए 107.92 करोड़ रुपये
ग्रीन बांड जारी करने वाली महाराष्ट्र की पहली मनपा पिंपरी चिंचवड़ मनपा राजस्व बढ़ाने पर विशेष जोर दे रहा है. इसी के तहत, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने 28 जुलाई 2023 को म्युनिसिपल बांड के माध्यम से 200 करोड़ रुपये जुटाए ह्ैं. इस बांड से प्राप्त राशि पुणे नदी पुनर्जीवन परियोजना के अंतर्गत मूला नदी परियोजना के विकास के लिए उपयोग की जाएगी. अब हरित सेतु परियोजना के तहत सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए गवली माथा चौक से इंद्रायणी नगर चौक तक टेल्को रोड के निर्माण हेतु ग्रीन बॉण्ड के माध्यम से धन जुटाया जाएगा. नगर आयुक्त शेखर सिंह ने बताया कि ग्रीन बॉण्ड जारी कर धन जुटाने वाली पिंपरी-चिंचवड़ मनपा महाराष्ट्र की पहली मनपा बनने जा रही है.