वेंकटेश बिल्डकॉन के रजत जयंती में स्वास्थ्य जांच शिविर

पूर्व विधायक कुमार गोसावी ने किया उद्घाटन ; सप्ताह तक जारी रहीं जन कल्याणकारी गतिविधियां

    22-Feb-2025
Total Views |

bbb



 एरंडवणे, 21 फरवरी (आ.प्र.)
 
ग्राहकों के वेिशास के बल पर गुणवत्तापूर्ण आवासीय एवं व्यावसायिक परियोजनाओं का निर्माण कर निर्माण क्षेत्र में अलग एवं प्रमुख पहचान बनाने में सफल रही वेंकटेश बिल्डकॉन का रजत जयंती वर्ष शुरू हो गया है. इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं. रजत जयंती वर्ष के अवसर पर वेंकटेश एरंडवणे सेंट्रल में एक भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक कुमारभाऊ गोसावी ने किया.
 
इस अवसर पर एड. उन्मेष देशपांडे, लहुराज आसबे, हेमंत गोसावी, श्री वेंकटेश बिल्डकॉन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अंकुश आसबे, शुभांगी आसबे, पीयूषा आसबे और अमित मोडगी उपस्थित थे. शिविर में अहिल्या हेल्थ हेल्पलाइन और सत्यशिव ग्लोबल फाउंडेशन के डॉ. रोहित बोरकर के सहयोग से विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उपस्थित कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की. इस शिविर से श्रमिकों और उनके परिवारों को लाभ मिला तथा उन्होंने इस पहल पर संतोष व्यक्त किया.
 
इस अवसर पर बोलते हुए, आसबे ने कहा कि कंपनी ने हमेशा यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया है कि सभी को कार्यस्थल पर सुरक्षित, खुशहाल और स्वस्थ वातावरण मिले. यदि स्वास्थ्य अच्छा है तो घर खुशियों और ऊर्जा से भरा रहता है. वेंकटेश बिल्डकॉन, जिसने रियल एस्टेट क्षेत्र में अपने लिए एक विशिष्ट स्थान बना लिया है, के लिए यह न केवल बेहतरीन घरों का निर्माण करने के बारे में है, बल्कि अपने कर्मचारियों और श्रमिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के बारे में भी है. बता दें कि वेंकटेश बिल्डकॉन ने विभिन्न पहलों के माध्यम से हमेशा अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता बनाए रखी है. उल्लेखनीय है कि अपने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर वेंकटेश बिल्डकॉन सीमित अवधि के लिए विशेष ऑफर दे रहा है.